कार्यक्रम की शुरुआत नमस्कार महामंत्र से हुई तत्पश्चात संस्कारकों ने मंगल भावना यंत्र की विधिवत स्थापना करवाई।
जैन संस्कारक धनपत तातेड ने जैन संस्कार विधि की महत्वपूर्ण जानकारी से सभी को अवगत करवाया और तप की अनुमोदना की।
संस्कारक नरेंद्र नाहटा ने सुश्री सौम्या बुच्चा एवं कांता देवी बोथरा के उपस्थित सभी पारिवारिक जनों को आध्यात्मिक संकल्प और कांता देवी बोथरा एवं सुश्री सौम्या बुच्चा की तपस्या के उपलक्ष में त्याग प्रत्याख्यान लेने के लिए प्रेरित किया ।
मांगलिक मंत्रोचार, गीतिका संगान और मंगलपाठ से कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
तेयुप लूणकरणसर द्वारा परिवार को मंगलभावना यंत्र भेंट किया गया।

