नव निर्वाचित सदस्यों को दिलाई शपथ।
उपशाखा लूनकरनसर की सत्र 2025-26 की कार्यकारिणी का चुनाव पर्यवेक्षक मोहन लाल भादू के नेतृत्व में किया गया।चुनाव अधिकारी सेवानिवृत प्रधानाचार्य राणाप्रताप व सेवानिवृत अध्यापक दौलतराम गोदारा उपस्थिति हुए इस कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवानिवृत प्रधानाचार्य रेवंतराम गुरिया ने की हीराराम भुंवाल सेवानिवृत शिक्षक देखरेख में चुनाव सम्पन्न हुए ।
सुगनाराम गुरिया ने उपशाखा निर्वाचन के विभिन्न पदों की जानकारी दी उपशाखा के चुनाव में महावीर धतरवाल को निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया ।
मंत्री राकेश विश्नोई व कोषाध्यक्ष सुगनाराम गुरिया को चुना गया सभाध्यक्ष बृजलाल गोदारा,उप सभाध्यक्ष किशन लाल गौड़ व मेघराज गोदारा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राकेश शर्मा, उपाध्यक्ष(पुरुष ) राजीव चौधरी उपाध्यक्ष (महिला )अनीता भादू,महिला मंत्री संतोष गुरिया, सदस्य हरीश सारस्वत, अध्यापक सदस्य सुभाष चंद्र खींचड़,पंचायत समिति शिक्षक महेंद्र नाथ सिद्ध, वरिष्ठ अध्यापक सदस्य गजानंद चौधरी, प्राध्यापक सदस्य अमित गुरिया, प्रधानाचार्य सदस्य किस्तुराराम गुरिया, संस्कृत शिक्षा सदस्य गोपाल कुम्हार, महिला शिक्षिका सदस्य प्रमोद चौधरी, प्रयोग शाला सहायक सदस्य शंकर लाल मूंड, शारीरिक शिक्षक सदस्य राजवीर सिंह, पुस्तकालय अध्यक्ष सदस्य बाबूलाल गोदारा,सेवानिवृत शिक्षक सदस्य दौलतराम गोदारा, प्रबोधक प्रतिनिधि धनानाथ, कम्प्यूटर शिक्षक सदस्य हनुमान प्रसाद शर्मा, पंचायत शिक्षक लालचंद जोशी, प्रदेश महासमिति सदस्य जगदीप चाहर,प्रभु धतरवाल, राकेश सारण, कालूराम सुंडा, ओमप्रकाश खींचड़,अनिल कुमार भादू,कालूराम राहड़ आदि नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को चुनाव प्रभारी दौलतराम गोदारा ने शपथ दिलाई ।
