6 अक्टूबर को होगा शक्ति प्रदर्शन
एमएसपी और बीमा भुगतान पर सरकार को चेतावनी

सांभर लेक (विनय शर्मा):- राष्ट्रीय किसान महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल जाट और प्रदेश मंत्री बत्तीलाल बैरवा ने सांभर में पत्रकारों से रूबरू होते हुए बताया कि राजस्थान का किसान अब आर-पार के मूड में है। मूंग-चना की खरीद हो या फसल बीमा का भुगतान सरकार की वादाखिलाफ़ी और लटकते फैसलों से नाराज़ अन्नदाता 6 अक्टूबर को राजधानी जयपुर में ज़बरदस्त हुंकार भरने जा रहा है, जो अन्नदाता हुंकार रैली होगी। आयोजकों का दावा है कि इस दिन प्रदेशभर से हजारों किसान जयपुर पहुँचकर सरकार को आईना दिखाएंगे।
किसान बोले – अब सब्र नहीं:
किसान नेताओं का कहना है कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में किसानों से प्रीमियम तो वसूला जाता है, लेकिन क्लेम के नाम पर सन्नाटा रहता है। वहीं, आपदा राहत कोष की राशि भी समय पर नहीं मिलती। प्रदेश मंत्री नीलाल बैरवा ने तंज कसते हुए कहा हाइब्रिड बीज कंपनियाँ लूट मचाए बैठी हैं। एक किलो बीज 90 हज़ार तक बिक रहा है और किसान मजबूरी में खरीद रहा है। तकनीक गाँव-गाँव पहुँचा दी जाए तो किसान खुद उन्नत बीज तैयार कर ले।
सत्ता को सीधी चुनौती:
किसान नेताओं ने कहा कि “आज़ादी के 78 साल बाद भी किसान संकट से जूझ रहा है। सरकार ने एमएसपी की गारंटी का कानून बनाने से मुंह मोड़ रखा है। जब तक किसान खुद नहीं उठेगा, तब तक उसकी सुनवाई नहीं होगी। इसलिए 6 अक्टूबर को जयपुर की सड़कों पर अन्नदाता अपनी ताक़त दिखाएगा। रैली को लेकर किसानों में जोश है और आयोजकों का कहना है कि यह प्रदर्शन ऐतिहासिक होने वाला है।
किसानों की प्रमुख मांगे:
मूंग-चना सहित दलहन-तिलहन की सालभर सरकारी खरीद, एमएसपी गारंटी कानून तुरंत बनाया जाए, फसल बीमा क्लेम का समय पर भुगतान किया जाए, आपदा राहत राशि बिना देरी किसानों तक पहुँचे, हाइब्रिड बीज कंपनियों की लूट पर रोक, ग्राम उद्योगों को बढ़ावा, युवाओं को रोजगार मिले।