जयपुर…… श्रेयांस बैद
दो दिवसीय पत्रकार सम्मेलन का आयोजन जोधपुर में
जोधपुर …..देश के प्रथम एवं प्रतिष्ठित पत्रकार संगठन आईएफडब्ल्यूजे (इंडियन फैडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स) की राजस्थान प्रदेश इकाई द्वारा जोधपुर में पत्रकारों का दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन आयोजित किया जा रहा है।
प्रदेश अध्यक्ष उपेन्द्र सिंह राठोड़ ने अधिवेशन की जानकारी देते हुए बताया कि इसका शुभारंभ दिनांक 11 सितंबर को प्रातः 10: 00 बजे होगा।
प्रथम दिन राजस्थान प्रदेश इकाई तथा द्वितीय दिन राष्ट्रीय इकाई द्वारा पत्रकारिता एवं पत्रकारों से जुड़े विभिन्न विषयों, संगठनात्मक पहलुओं पर मंथन किया जाएगा।
आयोजन के दोनों दिवस के प्रथम सत्र में बड़ी संख्या में राजनीति, पत्रकारिता तथा सामाजिक क्षेत्रों से जुड़े ख्यातनाम व्यक्ति शिरकत करेंगे।