
सांभर लेक (विनय शर्मा):- नौरंगपुर से सांभर स्थित दादू साधना धाम पर पदयात्रा पहुंची। पदयात्रा का जगह जगह स्वागत किया गया। पदयात्रीयों ने दादू साधन धाम पहुंचने पर भगवान के दर्शन करने के उपरांत महंत अर्जुन दास महाराज का आशीर्वाद भी लिया। महंत अर्जुन दास महाराज ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पदयात्रा दादू साधना धाम पहुंची। इस अवसर पर महंत अर्जुन दास महाराज ने कहा कि संत महापुरुषों की तपो भूमि पर सिर झुकाने से पापों का नाश होता है। महंत ने कहा कि महापुरुषों ने वर्षों तपस्या कर इस जगह को शुद्ध व धर्म प्रिय बनाया है, उन्होंने सफल जीवन के लिए महापुरुषों की वाणी व प्रवचनों तथा उनके आदर्शों को जीवन में उतारने की बात कहीं। तत्पश्चात श्री दादू वाणी की महाआरती की। सभी भक्त आरती के दर्शन करके प्रसाद के रूप में अल्प आहार लेकर छतरी दर्शन के लिए रवाना हुए।