ग्राम पंचायत कालू के निवासियों को समय पर पेयजल एवं विद्युत आपूर्ति की मांग गांव के मौजीज लोगों ने की है उन्होंने बताया कि गांव में पानी एवं बिजली दोनों का अभाव रहता है ।
एक वार्ड में पानी आ गया तो अन्य कई वार्डों में पानी की सप्लाई एक एक माह तक नहीं होती ।
कस्बे के प्रतिष्ठित व्यक्ति सुरेश डूढानी, हंसराज भार्गव,बिमल भादानी प्रकाश पारीक,बंशी लाल पिरोहित ने बताया कि कस्बे की दोनों लंबित सुविधा व्यवस्थाओ के सुधार के लिए प्रशाशन से मांग की है ।
Leave a Reply