लूणकरणसर श्रेयांस बैद

रेलवे फाटक नंबर 126 …..8 सितंबर रात्रि 10 बजे से प्रात 10 बजे तक रहेगा बंद

लूणकरणसर स्थित Menned level crossing No. 126 Class-Class-C के प्रस्तावित Over Hauling Work (मरम्मत कार्य) के कार्य हेतु रेलपथ अनुरक्षण कार्य के लिये दिनांक 08.09. 2025 को रात्रि 10.00 बजे से दिनांक 09.09.2025 को सुबह 10.00 बजे तक फाटक बन्द रहेगा ।

उपमण्डल के अन्तर्गत कार्य क्षेत्र में लूणकरणसर स्थित Menned level crossing No. 126 Class Class-C के प्रस्तावित Over Hauling Work ( मरम्मत कार्य) के कार्य हेतु रेलपथ अनुरक्षण कार्य के लिये दिनांक 08.09.2025 को रात्रि 22.00 बजे से दिनांक 09.09.2025 को सुबह 10.00 बजे तक फाटक बन्द रखा जायेगा।

उक्त समय में यातायात level crossing No. 125 Class-Class-C से सुचारू रूप से चालू रहेगा।

रेल विभाग द्वारा आम जन को सूचित किया गया है कि रेलवे सुरक्षा व संरक्षा के कार्य में बाधा उत्पन्न न हो एंव रेल कार्य सुचारू रूप से हो सके।

उक्त कार्य के.एल मीणा SSE/PWAY/LGH (IN-CHARGE) Mobile No. 9001197356 श्री मुकेश कुमार SSE/PWAY/LKS Mobile No. 9001197357 की देख-रेख में होगा इस संबंध में उत्तर पश्चिम रेलवे बीकानेर द्वारा निर्देश प्रदान करवाए गए हैं।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *