Home Uncategorized विमल पण मसाला पर शाहरुख, अजय और श्राफ को मिला नोटिस

विमल पण मसाला पर शाहरुख, अजय और श्राफ को मिला नोटिस

0
विमल पण मसाला पर शाहरुख, अजय और श्राफ को मिला नोटिस

विमल पान मसाला विज्ञापन पर नोटिस, शाहरुख, अजय और टाइगर को 8 अक्टूबर को पेश होने का आदेश

राजस्थान राज्य उपभोक्ता आयोग ने फिल्मी जगत की तीन बड़ी हस्तियों – शाहरुख खान, अजय देवगन और टाइगर श्रॉफ – को नोटिस जारी किया है। मामला विमल पान मसाला के भ्रामक विज्ञापन से जुड़ा है। आयोग ने इन सितारों और विमल कंपनी को निर्देश दिया है कि वे आगामी 8 अक्टूबर 2025 को व्यक्तिगत रूप से या अपने अधिवक्ता के माध्यम से पेश हों।

यह कार्रवाई जयपुर निवासी गजेन्द्र सिंह द्वारा दायर परिवाद पर की गई है। परिवाद में दावा किया गया है कि विमल पान मसाला और जर्दा में ‘केसर’ होने की बात भ्रामक है, क्योंकि वास्तविकता में केसर की कीमत लगभग 4 लाख रुपये प्रति किलो है और इस तरह का दावा अकल्पनीय है। साथ ही, इन उत्पादों का सेवन स्वास्थ्य के लिए अत्यंत हानिकारक है और इनके विज्ञापन समाज, विशेष रूप से युवाओं, पर गलत असर डालते हैं।

राजस्थान हाईकोर्ट की अधिवक्ता सुमन शेखावत ने जानकारी दी कि परिवाद में यह भी कहा गया है कि जिन कलाकारों को पद्म श्री जैसे राष्ट्रीय सम्मान मिले हैं, उन्हें समाजहित के विपरीत उत्पादों का प्रचार नहीं करना चाहिए। इसके बावजूद, ये सितारे करोड़ों रुपये लेकर पान मसाला उत्पादों का प्रचार कर रहे हैं, जिससे सामाजिक बुराइयों को बढ़ावा मिल रहा है।

परिवाद में की गई मांगें:
विमल पान मसाला के उत्पादन और विज्ञापन पर तत्काल रोक।
कलाकारों से राष्ट्रीय पुरस्कार (जैसे पद्म श्री) वापस लिए जाएं।
कंपनी और कलाकारों पर ₹50 लाख का आर्थिक दंड लगाया जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here