Home Uncategorized पत्रकार राजीव श्रीवास्तव की प्रथम पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि

पत्रकार राजीव श्रीवास्तव की प्रथम पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि

0

सांभर पत्रकार संघ ने दी श्रद्धांजलि

गीतांजलि पोस्ट/विनय शर्मा

सांभर लेक:- सांभर पत्रकार संघ के पूर्व अध्यक्ष राजीव श्रीवास्तव की प्रथम पुण्यतिथि पर सांभर पत्रकार संघ के सदस्यों द्वारा श्रद्धांजलि दी गई। सांभर पत्रकार संघ के अस्थाई कार्यालय पर स्वर्गीय पत्रकार राजीव श्रीवास्तव के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित करके श्रद्धांजलि दी गई। इसके साथ ही सभी लोगों द्वारा दो मिनट का मौन रखा गया। सांभर पत्रकार संघ के अध्यक्ष लक्ष्मीकांत शर्मा ने बताया कि पत्रकार राजीव श्रीवास्तव बहुत सरल स्वभाव के व्यक्ति थे। पत्रकारिता जगत में भी राजीव श्रीवास्तव की छवि काफी अच्छी रही हैं। उनकी लेखनी से वे आज भी हमारे बीच हैं। इस मौके पर सांभर पत्रकार संघ के विनय शर्मा, कुणाल शर्मा, सुनील कुमावत, कालीचरण सैनी, श्यामलाल शर्मा, रूपचंद गुर्जर, मुकेश शर्मा, डब्लू गोस्वामी, त्रिलोक सैनी, जगदीश सब्बल सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here