Home Uncategorized फुलेरा विधानसभा में सुबह 11 बजे तक 24.06 % फीसदी हुआ मतदान,

फुलेरा विधानसभा में सुबह 11 बजे तक 24.06 % फीसदी हुआ मतदान,

0

जयपुर जिले में सबसे ज्यादा सांगानेर विधानसभा में 28.30% हुआ मतदान

गीतांजलि पोस्ट/विनय शर्मा

सांभर लेक:- फुलेरा विधानसभा में शांतिपूर्ण चल रहा है मतदान, मौसम खुलने के साथ ही मतदान प्रतिशत में आई तेजी, लोग मतदान करने के लिए निकले घरों के बाहर, सुबह 11 बजे तक कोटपुतली में 27.27%, विराटनगर में 25.91%, शाहपुरा में 27.91%, चौमूं में 25.39%, फुलेरा में 24.06%, दूदू में 27.18%, झोटवाड़ा में 25.37%, आमेर में 23.89%, जमवारामगढ़ में 25.50%, हवामहल में 26.60%, विद्याधरनगर में 23.67%, सिविल लाईन में 24.12%, किशनपोल में 26.04%, आदर्शनगर में 21.40%, मालवीय नगर में 23.54%, सांगानेर में 28.30%, बगरू में 22.47%, बस्सी में 25.51% और चाकसू में 25.60% हुआ मतदान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here