गीतांजलि पोस्ट/विनय शर्मा
सांभर लेक:- सांभर कस्बे में सफाई व्यवस्थाओं को लेकर कस्बे के भाजपाइयों ने नगरपालिका अधिशासी अधिकारी कंचन राठौड़ को ज्ञापन सौंपा। भाजपा मंडल अध्यक्ष जितेंद्र डांगरा ने कहा कि कस्बे में सफाई व्यवस्था काफी चरमराई हुई हैं। कस्बे के मुख्य बाजारों में भी कचरे के ढेर लगे हुए हैं। अनेकों बार कस्बे की बिगड़ी सफाई व्यवस्था को लेकर अधिकारियों को अवगत कराया जा चुका हैं परंतु अभी तक क्षेत्र में सफाई व्यवस्था सुचारू नहीं हो पाई हैं। इसके साथ ही भाजपाइयों ने पालिका अधिशासी अधिकारी राठौड़ को बताया कि कस्बे के कचरा संग्रहण के टेंपो भी कस्बे में कचरा संग्रहण के लिए नहीं जा रहे हैं, जिससे भी कस्बेवासी काफी परेशान हैं। इसके कस्बे में रोड लाइटें भी चालू नहीं है और जो रोड लाइटें चालू है वो भी समय से पहले बंद हो जाती हैं, जिसकी वजह से भी पूरा कस्बा अंधेरे में डूबा हुआ रहता हैं।
जानकारी मिलने के बाद नगरपालिका अधिशासी अधिकारी कंचन राठौड़ ने सफाई निरीक्षक आशीष को बुलाकर कस्बे में फैली गंदगी को तुरंत साफ करने के निर्देश दिए। इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष जितेंद्र डांगरा, पार्षद विजय प्रजापत, धर्मेंद्र जोपट, पूर्व पार्षद विष्णु सिंघानिया, हीरालाल तंवर, रामलाल सैनी, पार्षद पति सत्यनारायण स्वामी सहित अनेक भाजपा पार्षद और कार्यकर्ता मौजूद रहे।