Home Uncategorized सांभर पहुंचे राम जन्मभूमि पर प्राण प्रतिष्ठा निमित अक्षत

सांभर पहुंचे राम जन्मभूमि पर प्राण प्रतिष्ठा निमित अक्षत

0

अयोध्या से सांभर पहुंचे अक्षत

गीतांजलि पोस्ट/विनय शर्मा

सांभर लेक:- श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के तत्वाधान में भगवान श्री राम के जन्मभूमि पर मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह आयोजन निमित अक्षत सांभर पहुंचे। राम जन्मभूमि पर प्राण प्रतिष्ठा के लिए अक्षत अयोध्या से सांभर पहुंचे। सांभर पहुंचने पर राम भक्तों द्वारा कस्बे के पृथ्वीराज चौहान सर्किल पर एकत्रित होकर अक्षत ला रहे राम भक्तों का स्वागत किया। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह आयोजन समिति जिला सांभर के सह संयोजक शिवजीराम के द्वारा अक्षत अयोध्या से सांभर लाए गए हैं। भगवान श्री राम के जयकारों के साथ पांच बत्ती, तेली दरवाजा, हताई होते हुए अक्षत गोवर्धन नाथ मंदिर पहुंचे, जहां पंडित मनमोहन दास महाराज द्वारा पूजा करके अक्षत को मंदिर परिसर ने रखा गया। इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष बालकिशन जांगिड़, पूर्व पालिका अध्यक्ष विनोद संभारिया सहित अनेक लोग मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here