Home Uncategorized स्वर्गीय धर्मदास खुशालानी की स्मृति में लगया निशुल्क नेत्र व जांच शिविर

स्वर्गीय धर्मदास खुशालानी की स्मृति में लगया निशुल्क नेत्र व जांच शिविर

0

गीतांजलि पोस्ट/विनय शर्मा

सांभर लेक :- स्वर्गीय धर्मदास खुशालानी अजमेर वाले की स्मृति में उनके परिजनों द्वारा निशुल्क मोतियाबिंद जांच एवं लैंस प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन किया गया। आयोजककर्ता विनोद विनोद खुशालानी व मनीष खुशलानी के द्वारा शंकरा आई हॉस्पिटल के सहयोग से इस शिविर का आयोजन कस्बे की धानमंडी स्थित अग्रवाल धर्मशाला में किया गया। इस अवसर पर नरेश आहूजा ने बताया कि यह शिविर हर माह के तीसरे बुधवार को लगाया जाता है। शिविर के माध्यम से 90 लोगों की निशुल्क जांच की गई 55 लोगों को चश्मा वितरीत किए गए। शिविर के माध्यम से 25 मरीजों को बस द्वारा ऑपरेशन से लैंस प्रत्यारोपण के लिए जयपुर ले जाया गया। इस मौके संजय आहूजा, मोतीलाल गोटेचा, पवन मोदी, प्रदीप गांधी, नारायण दास सबनानी, महेंद्र बंजारा, दामोदर शर्मा सहित अनेक लोगों ने अपनी सेवाएं दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here