Home Uncategorized आशापुरी माता मंदिर में हुआ लावणियों का कार्यक्रम

आशापुरी माता मंदिर में हुआ लावणियों का कार्यक्रम

0

गीतांजलि पोस्ट/विनय शर्मा


सांभर लेक:– सांभर की होली देश विदेश में काफी प्रसिद्ध हैं। यहां गई जाने वाली लावणियां भी लोगों के दिलों में इतनी अलग पहचान रखती है। कस्बे के आशापुरी माता मंदिर में होली के अवसर पर विशेष लावणियों के कार्यक्रम का आयोजन हुआ। देर रात तक स्थानीय कलाकारों द्वारा लावणियों की रंगारंग प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर पवन नामा, दामोदर गौड़, विजय प्रसाद काबरा, पवन व्यास सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here