सांभर के देवयानी सरोवर से कावड़ लेकर जा रहे थे कावड़िए,
थाने के बाहर सैंकड़ों कावड़ियों ने इक्कठे होकर किया प्रदर्शन,
सिपाही द्वारा माफी मांगने के बाद कावड़िए हुए रवाना,
गीतांजलि पोस्ट (विनय शर्मा)
सांभर लेक:- सावन का महीने में बाबा भोलेनाथ के भक्त तीर्थों से भगवान शिव के अभिषेक के लिए कावड़ लाते हैं। सांभर स्थित देवयानी सरोवर पर भी इस पवित्र महीने में हजारों भक्त कावड़ लेने आते हैं और देवयानी तीर्थ के पवित्र जल से बाबा का अभिषेक करते हैं। वहीं सांभर पुलिस के एक सिपाही द्वारा कावड़ियों के साथ मारपीट का मामला सामने आया हैं। घटना रविवार देर रात की हैं। कावड़ियों के डीजे को पुलिस द्वारा रोका गया था जिसके बारे में कावड़िए सांभर पुलिस के सिपाहियों से बात कर रहे थे तभी सांभर पुलिस का एक सिपाही आया और कावड़ियों से मारपीट करने लगा। इस घटना से कावड़ियों में काफी गुस्सा देखने को मिला। सभी कावड़िए सांभर थाने के बाहर इक्कठा हो गए और विरोध करने लगे। मामले की गंभीरता को देखते हुए सांभर थानाधिकारी राजेश कुमार ने कावड़ियों को समझाने की कोशिश की मगर कावड़ियों द्वारा मारपीट करने वाले सिपाही से माफी मंगवाने और सिपाही के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की गई। कावड़ियों का गुस्सा बढ़ता देख सांभर थानाधिकारी राजेश कुमार द्वारा सिपाही के बुलाकर कावड़ियों से माफी मंगवाई गई, जिसके बाद कावड़िए कावड़ लेकर रवाना हुए।