गीतांजलि पोस्ट/विनय शर्मा
सांभर लेक:- कस्बे के राजकीय शाकंभर स्नातकोत्तर महाविद्यालय में पूर्व छात्र परिषद (एल्यूमिनाई) की बैठक शुक्रवार को महाविद्यालय परिसर में आयोजित हुई। बैठक में महाविद्यालय के विकास और विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य को लेकर चर्चा हुई। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. दीपचंद डूडी द्वारा नेक तृतीय चक्र के निरीक्षण के दौरान पूर्व छात्र परिषद और भामाशाओं द्वारा दिए गए आर्थिक सहयोग और सकारात्मक सुझावों के लिए आभार प्रकट किया और सम्मान किया। प्राचार्य डूडी ने कहा कि महाविद्यालय के एल्यूमिनाई सदस्यों द्वारा जरूरत पड़ने पर महाविद्यालय को सहयोग मिलता रहता हैं। इस बार नेक की टीम द्वारा निरीक्षण में बाद महाविद्यालय को बी ग्रेड प्राप्त हुई हैं। इसमें पूर्व छात्र परिषद और भामाशाओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा हैं। एल्यूमिनाई सदस्यों की बैठक को योगी रमणनाथ महाराज ने भी संबोधित किया। योगी रमणनाथ महाराज ने भी महाविद्यालय के विकास पर बल दिया। इस अवसर पर पूर्व छात्र परिषद से कैलाश चन्द शर्मा, मोहन बधाला, अरुण शर्मा सहित अनेक पूर्व सदस्य और भामाशाह मौजूद रहे। वरिष्ठ संकाय सदस्य प्रो. अनवर कुरैशी ने नेक के दौरान कराए गए कार्यों का प्रस्तुतीकरण दिया। मंच का संचालन डॉ. जया राय ने किया।