जयपुर: जयपुर-अजमेर हाईवे स्थित कमला नेहरू पुलिया का काम पूरा हो चुका है। जल्द ही इस पुलिया से वाहनों की आवाजाही शुरू होगी। ऐसे में पुलिया के आस-पास छह माह से परेशान हजारों लोगों की राह सुगम होगी। इसके अलावा भांकरोटा पुलिया का काम भी भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) के अधिकारी मार्च तक पूरा करने की बात कह रहे हैं। माना जा रहा है कि भांकरोटा पुलिया शुरू होने के बाद 200 फीट बाइपास चौराहे को सिग्नल फ्री बनाने का काम शुरू होगा। इसका प्रस्ताव बनाकर केंद्र सरकार को भेजा जा चुका है।

200 फीट बाइपास चौराहे पर ये है प्लान:
राजधानी के व्यस्त चौराहों में 200 फीट बाइपास चौराहा भी शामिल है। यहां दिन भर जाम के हालात रहते हैं। यहां एनएचएआइ की प्लानिंग पर गौर करें तो दो फ्लाईओवर और एक अंडरपास बनाया जाएगा। हालांकि, एक फ्लाईओवर के लिए जमीन अवाप्ति की प्रक्रिया को भी करना होगा। एनएचएआइ ने डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) बनाकर केंद्र सरकार को भेज दी है। जल्द ही स्वीकृति मिलने की उमीद है।
पुलिया चालू होनेे के बाद ये मिलेंगे फायदे:
1- बड़े वाहनों की आवाजाही सीधे हो सकेगी। इसके अलावा हीरापुरा बस टर्मिनल भी शुरू हो जाएगा। इसका निर्माण पूरा हो चुका है, लेकिन सीधी कनेक्टिविटी न होने से बसें टर्मिनल पर नहीं आ रही हैं। शहर में बसों की आवाजाही भी बंद होगी। इससे यातायात सुगम होगा।
2-पुलिया के दोनों ओर लाखों की आबादी रहती है। ये लोग अब तक चार से पांच किलोमीटर का चक्कर लगा रहे थे। कमला नेहरू नगर और आस-पास की कई कॉलोनियों के लोग सर्विस रोड से निबार्क मंदिर रोड होते हुए धावास पुलिया से शहर में प्रवेश कर रहे हैं। इनमें से कई लोग पुलिया से सीधे 200 फीट की ओर निकल सकेंगे। यही हाल अन्य कॉलोनियों में रहने वाले लोगों का भी था।
डीपीआर में ये:
1-डीसीएम से अजमेर रोड की ओर एक फ्लाईओवर बनेगा।
2-अजमेर रोड से दिल्ली रोड की ओर भी फ्लाईओवर बनाने का प्लान सुझाया है।
3-मानसरोवर मेट्रो से 200 फीट बाइपास पर चढ़ने के लिए अंडरपास बनाया जाएगा।
कमला नेहरू पुलिया का काम पूरा हो चुका है। जल्द ही इसे शुरू करवाया जाएगा। भांकरोटा पुलिया का काम मार्च तक पूरा कर देंगे। इसके बाद 200 फीट बाइपास चौराहे पर काम शुरू किया जाएगा।
-अजय आर्य, परियोजना निदेशक, एनएचएआइ
