सांभर पहुंची श्याम रथयात्रा का हुआ भव्य स्वागत

राजगढ़ सरदारपुर से सांभर पहुंची पदयात्रा,
रथयात्रा का जगह-जगह पुष्पवर्षा से हुआ भव्य स्वागत

सांभर लेक (विनय शर्मा):- राजगढ़ तहसील सरदारपुर से शुरू हुई श्री श्याम संगम निशान पैदल रथयात्रा का सांभर पहुंचने पर भव्य स्वागत हुआ। शुक्रवार शाम रथयात्रा का सांभर रेलवे स्टेशन पर श्याम भक्तों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। रथयात्रा रेलवे स्टेशन, पांचबत्ती, न्यू बस स्टैंड, गट्टाणी मार्केट होते हुए देवयानी सरोवर स्थित श्याम मंदिर पहुंची। इस दौरान जगह-जगह रथयात्रा पर पुष्प वर्षा की गई। श्याम मंदिर पहुंचने पर श्याम भक्तों द्वारा महाआरती का आयोजन किया गया। रथयात्रा द्वारा देवयानी सरोवर पर स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर में रात्रि विश्राम किया गया।
जानकारी के अनुसार श्री श्याम भक्त सागर विश्वकर्मा के सानिध्य में यह पांचवीं विशाल रथयात्रा 26 जनवरी को राजगढ़ से प्रारंभ हुई थी। रथयात्रा से साथ करीब 180 श्याम भक्त पैदल चल रहे हैं।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *