Home Uncategorized लूणकरणसर हरिराम बाबा मंदिर में ऋषि पंचमी पर हुआ विशाल जागरण।

लूणकरणसर हरिराम बाबा मंदिर में ऋषि पंचमी पर हुआ विशाल जागरण।

0

दर्शनार्थियों का तांता लगा उमड़ा जन सैलाब ।

श्री हरिराम बाबा मंदिर पर विशेष पूजा अर्चना करवाई गई इस दौरान लोक देवता हरिराम बाबा की पंचमी पर विशेष आयोजन होते है जिनमें भाद्रपद मास की शुक्ल पक्ष पंचमी जो ऋषि पंचमी के नाम से भी विख्यात है पर लूणकरणसर में विशेष आयोजन होते है ।

क्योंकि इसी मास में कृषक अपनी भूमि पर कृषि कार्य हेतु रहते है विषैले जीव जंतुओं से हरिराम जी महाराज रक्षा करते है ये मान्यता है।

पुजारी पूनम बोहरा ने बताया कि इस दौरान महा आरती एवं हवन का आयोजन हुआ।

बाहर लगी दुकानों में जमकर खरीदारी हुई फटाफट मिष्ठान भंडार पर लोगों की जम कर भीड़ रही।

सेवादार लगे सेवा में दिनदयाल गौड,पवन सिंह,सुगन डाल,तुलसीराम कुम्हार,जय प्रकाश कुम्हार,सुरेश सुथार,मदन लाल सैन,राधा भार्गव,करनी शर्मा, ओम गुरिया,फकीर चंद शोखल,अशोक वर्मा,शंकर सोखल,महेंद्र भार्गव इत्यादि ने मंदिर प्रांगण में सेवाएं दी ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here