कालू में हरिराम बाबा मंदिर पर विशेष पूजा अर्चना करवाई गई इस दौरान कालू में समस्त विद्यालयों के छात्र छात्राओं के साथ कस्बे के भक्तों ने भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया प्रसाद का आयोजन हरि नारायण शर्मा द्वारा किया गया।
लोक देवता हरिराम बाबा की पंचमी पर विशेष आयोजन होते है जिनमें भाद्रपद मास की शुक्ल पक्ष पंचमी जो ऋषि पंचमी के नाम से भी विख्यात है पर कालू में विशेष आयोजन होते है क्योंकि इसी मास में कृषक अपनी भूमि पर कृषि कार्य हेतु रहते है विषैले जीव जंतुओं से हरिराम जी महाराज रक्षा करते है ये मान्यता है।
This site never disappoints. Great design and even better content!
थैंक्स 🙏