अखिल भारतीय साहित्य परिषद ईकाई-लूणकरनसर एवं अखिल भारतीय साहित्य परिषद द्वारा
कवि-गोष्ठ श्री जगदंबा यात्री निवास कालू में 2 सितम्बर दोपहर 3 बजे आयोजित कि जाएगी।
अखिल भारतीय साहित्य परिषद् में कविगण कैलाशदान कविया (सीकर), डा हरिमोहन सारस्वत ‘रूख, मदन गोपाल लढ्ढा,भगवती पारीक , पूनमचंद गोदारा, देवीलाल महिया,पवनसिंह अनाम , छैलू चारण ‘छैल’ एवं डॉ. अखिलानंद पाठक, अध्यक्ष अभासाप राजस्थान (जोधपुर प्रान्त) डॉ. रामगोपाल शर्मा, प्राचार्य IASE बीकानेर कृष्णकांत विश्नोई , ADPC समसा,डॉ. विष्णु जोशी,शिक्षण मंडल महंत मोहनदास महाराज, मोहनराम ओझा,शुकदेव मुनि महाराज,विजय पाल,जंवरीमल बोथरा उपस्थित रहेंगे ।
कालू क्षेत्र के सभी साहित्य रसिकों ने कवि गोष्ठी में आने का आग्रह साहित्य प्रेमियों ने किया है।