HomeUncategorizedबच्चों को शिक्षा और संस्कार जरूरी:-बेनीवाल

बच्चों को शिक्षा और संस्कार जरूरी:-बेनीवाल

लूणकरणसर…..जाट समाज द्वारा तेजा भवन में 201 जाट प्रतिभाओ का किया सम्मान

लूणकरणसर 2 सितंबर । तेजा दशमी के अवसर पर श्री शिव भवन जाट धर्माथ संस्थान लूणकरणसर द्वारा तेजा भवन में जाट समाज प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । समारोह मे शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली समाज की प्रतिभाओं, कक्षा 10 व 12 में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओ, जेट नीट व नेट मे क्वालीफाई, सरकारी नौकरियों में चयनित 201 प्रतिभाओ को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया ।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री वीरेंद्र बेनीवाल ने कहा कि आज के युग मे शिक्षा और संस्कारों के साथ ही सोशल मीडिया के सदुपयोग, मृत्यु भोज और दहेज प्रथा जैसी सामाजिक कुरीतियों के उन्मूलन पर भी जोर देना चाहिए । उन्होंने कहा कि हमें शिक्षा के महत्व पर जोर देना चाहिए, खासकर बालिका शिक्षा पर, और युवाओं को स्वस्थ प्रतिस्पर्धा और अच्छे संस्कार अपनाने के लिए प्रेरित करना चाहिए ।

पूर्व प्रधान गोविंदराम गोदारा ने कहा कि इन समारोहों का मुख्य उद्देश्य समाज के होनहारों को प्रोत्साहित करना, शिक्षा के महत्व को बढ़ाना और समाज को एकजुट करना है। 

सम्मान समारोह के अवसर पर एसपी नंदराम भादू उपनिदेशक शारदा चौधरी प्रोफेसर श्याम सुंदर ज्याणी उपखंड अधिकारी दयाराम रुयल वृत्ताधिकारी नरेंद्र पूनिया संयुक्त निदेशक डॉ देवेंद्र हुड्डा पूर्व अध्यक्ष मामराज सारण हजारी राम गोदारा सरपंच एसोसियेशन अध्यक्ष राजाराम झोरड़ राजेंद्र मूण्ड एडवोकेट श्री कृष्ण सीवंर डूंगर कॉलेज के पूर्व अध्यक्ष अशोक बुड़िया हनुमान राम गोदारा पूर्व उपप्रधान पतराम गोदारा जाट महासभा जिला अध्यक्ष भोमाराम गाट पूर्व ब्लाक अध्यक्ष किशनलाल गोदारा परताराम सीवर सोहनलाल झोरड़ महेंद्र प्रसाद धतरवाल डॉ रामचंद्र जांगू चंद्राराम आर्य केवीएसएस अध्यक्ष मूलाराम कळ्कळ पूर्व केवीएसएस अध्यक्ष लादूराम थालोंड़ यशोदा चौधरी कविता ज्याणी हनुमान सियाग प्राध्यापक कविता चौधरी सहित समाज की विभूतियां उपस्थिति रही संस्थान के अध्यक्ष मोटाराम चौधरी ने सभी आगंतुकों का आभार जताया इस मौके पर गायक कलाकार अजय थोरी ने बेटी पर गाना गाकर खूब तालियां बटोरी । कार्यक्रम का संचालन राजूराम बिजारणिया ने किया ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments