Home Uncategorized गैदर के जन्मदिन पर 104 यूनिट ब्लड डोनेट

गैदर के जन्मदिन पर 104 यूनिट ब्लड डोनेट

0
गैदर के जन्मदिन पर 104 यूनिट ब्लड डोनेट



सूरतगढ़ श्रेयांस बैद….डूंगर राम गैदर के जन्मदिन पर 104 यूनिट रक्त संकलित


विश्नोई धर्मशाला बीकानेर में लोकप्रिय विधायक ( सूरतगढ़ ) एवं पूर्व अध्यक्ष माटी कला बोर्ड राजस्थान सरकार डूंगरराम ग़ेदर के जन्मदिवस के अवसर पर हर वर्ष की भांति बीकानेर, राज्य के समस्त जिलों एवं पंजाब, हरियाणा में कई संगठनों व सर्व समाज द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता हैं।

इसी क्रम में एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें सर्व समाज के रक्तवीरो ने बढ़ चढ़ कर भागीदारी निभाईं।

डूंगरराम गैदर फैंस क्लब के अध्यक्ष श्रवण कुमार मांधनिया ने बताया कि आयोजन बहुत ही उत्साह पूर्वक ओर शानदार रहा और 104 रक्तवीरो ने रक्तदान किया ।

इस अवसर पर शिविर में भंवर सिंह भाटी पूर्व ऊर्जा मंत्री राजस्थान सरकार, महेंद्र गहलोत पूर्व अध्यक्ष केशकला बोर्ड राजस्थान सरकार, चम्पालल गैदर अध्यक्ष राज्य
ओ बी सी प्रकोष्ठ भारतीय जनता पार्टी , अशोक प्रजापत, राजेंद्र मुंड, सहीराम सिंघड़, ओमप्रकाश सेन,लालचंद खुड़िया सरपंच, सोहनलाल प्रजापत, डॉ बजरंग टॉक, सुनील सेन, डॉ अशोक सोखल, रामलाल भोभरिया, पप्पू लखेसर ने शिविर में शिरकत करते हुए भागीदारी की।

कालूराम लिंबा संरक्षक सेवा संस्थान ने पीबीएम ब्लड बैंक के शिविर प्रभारी डॉ कुलदीप मेहरा, डॉ सुरेश राठी, वरिष्ठ लेबटेक्निशियन राजेश राठी को स्मृति चिन्ह भेंट कर समस्त रक्त वीरो और कार्यकर्ताओं का धन्यवाद प्रेषित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here