घरवालों को आवाजाही में हो रही भारी परेशानी,
लगातार पानी भरने से मकान को पहुंच रहा नुकसान,
प्रशासन ने पानी निकासी की व्यवस्था से फेरा मुंह

सांभर लेक (विनय शर्मा):- इस वर्ष बारिश अधिक होने से राज्य में अनेक जगह पानी भर चुका हैं। ऐसे ही हालत सांभर क्षेत्र में भी देखने को मिल रहे हैं। सांभर रेलवे स्टेशन के निकट वार्ड 4 के निवासी ज्ञानचंद स्वामी के मकान के चारों तरफ पिछले 1 महीने से पानी भरा हुआ हैं। जिसकी वजह से पूरे परिवार को घर आने जाने में भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं। इसके साथ ही पानी भरा हुआ रहने से बीमारी बढ़ने का भी खतरा बना हुआ हैं और लगातार पानी भरा रहने से मकान भी कमजोर हो रहा हैं। पीड़ित परिवार द्वारा वार्ड पार्षद को इस संदर्भ में भी बताया जा चुका हैं परन्तु अभी तक पालिका प्रशासन के द्वारा पानी के निकासी की कोई भी व्यवस्था नहीं की गई हैं।
गौरतबल हैं कि कुछ समय पूर्व इस जगह नई सड़क बनाई गई थी। सड़क ऊंची बनाया गया था जिसकी वजह से मकान में बारिश का पानी इक्कठा हो रहा हैं।