हिंदू नववर्ष की पूर्व संध्या पर हुआ रंगारंग कार्यक्रम

गीतांजलि पोस्ट/विनय शर्मा

सांभर लेक:- नववर्ष आयोजन समिति के तत्वाधान में हिंदू नववर्ष की पूर्व संध्या पर सांभर स्थित स्टेडियम में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व भाजपा युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष दीनदयाल कुमावत थे। कार्यक्रम में देश के ख्यातिमान कलाकारों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुतियां दी गई। कलाकारों की प्रस्तुति देखकर उपस्थित सभी लोग भाव विभोर हो गए।

दीनदयाल कुमावत ने अपने उदबोधन में कहा कि हमें अब अंग्रेजी नववर्ष की जगह हिंदू नववर्ष को हर्षोल्लास से मनाना चाहिए। नववर्ष आयोजन समिति द्वारा उपस्थित सभी अतिथियों का माल्यार्पण करके व शॉल ओढ़ाकर और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। जयपुर से आए कलाकारों ने राधा कृष्ण और कृष्ण सुदामा की मनमोहक प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में सांभर – फुलेरा जिला बनाओ संघर्ष समिति के संयोजक विवेक शर्मा, विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष शिवजी राम कुमावत, आशीष गर्ग, कल्याण चौधरी सहित अनेक अतिथियों ने कार्यक्रम में अपनी शिरकत की।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *