संभागीय आयुक्त पत्रकारों के साथ किया डेयरी का निरीक्षण

जार होली स्नेह मिलन समारोह के दौरान संभागीय आयुक्त डॉ नीरज के. पवन ने डेयरी भ्रमण की कही बात का निभाया वादा

गीतांजलि पोस्ट/श्रेयांस बैद

लूणकरणसर:- संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के. पवन की पहल पर गुरुवार को “जार” के दल में पत्रकारों ने उरमूल डेयरी का शैक्षणिक भ्रमण किया। डेयरी के प्रबंध संचालक बाबूलाल बिश्नोई ने पत्रकारों को दुग्ध पालकों से दूध प्राप्त होने से लेकर इसकी प्रोसेसिंग, पाश्चराइजेशन और पैकेजिंग तक की संपूर्ण प्रक्रिया के बारे में बताया। उन्होंने डेयरी के प्रमुख उत्पाद दूध,दही, छाछ,घी,श्रीखंड के निर्माण प्रक्रिया की जानकारी दी।

डेयरी के चेयरमैन नोपाराम जाखड़ ने बताया कि सभी उत्पादों के निर्माण में शुद्धता का विशेष ध्यान रखा जाता है और गुणवत्ता से किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जाता उन्होंने राज्य सरकार द्वारा गोपालकों को प्रति लीटर ₹5 की सब्सिडी दिए जाने को बेहद लाभकारी बताया व प्लांट की मशीनरी की जानकारी दी।

संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के. पवन ने कहा कि डेयरी के उत्पादों और इसकी शुद्धता की जानकारी आमजन तक पहुंचे इसके मद्देनजर यह शैक्षणिक भ्रमण करवाया गया है। उन्होंने कहा कि आगे भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। सहायक निदेशक (जनसंपर्क) हरि शंकर आचार्य ने कहा कि भ्रमण से युवा पत्रकारों को डेयरी की कार्यप्रणाली से रूबरू होने का मौका मिला है।

बीकानेर प्रेस क्लब के अध्यक्ष जयनारायण बिस्सा ,जार के जिलाध्यक्ष श्याम मारू ने संगठन की गतिविधियों की जानकारी दी। प्रदेश उपाध्यक्ष भवानी जोशी ने स्वागत उद्बोधन दिया। जार के महासचिव अजीज भुट्टा ने आभार जताया। इस दौरान जार की ओर से संभागीय आयुक्त, डेयरी चेयरमैन, प्रबंध निदेशक, सहायक निदेशक (जनसंपर्क) और डेयरी के प्रशासनिक अधिकारी का सम्मान किया गया। इस अवसर पर संभागीय आयुक्त और डेयरी चेयरमेन ने डेयरी में वृक्षारोपण भी किया। जनसंपर्क विभाग के सेवानिवृत्त संयुक्त निदेशक दिनेश चंद्र सक्सेना, डेयरी के प्रशासनिक अधिकारी सलीम भाटी, प्लांट मैनेजर भरत सिंह सहित पत्रकार मौजूद रहे ।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *