Home Uncategorized रामनवमी पर निकली भव्य शोभायात्रा, पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ रहे मुख्य अतिथि

रामनवमी पर निकली भव्य शोभायात्रा, पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ रहे मुख्य अतिथि

0

गीतांजलि पोस्ट/विनय शर्मा

सांभर लेक:- सांभर स्थित गोवर्धन नाथ जी मंदिर में चल रहा नवचंडी महायज्ञ का समापन रामनवमी के अवसर पर हुआ। महंत जुगलदास जी महाराज ने बताया कि गोवर्धन नाथ मंदिर में नौ दिवसीय महायज्ञ चल रहा था। रामनवमी के दिन इस महायज्ञ का समापन हुआ। नवचंडी यज्ञ के समापन के बाद गोवर्धन नाथ मंदिर से भव्य शोभायात्रा निकाली गई। इस दौरान पूरा कस्बा भगवामय हो गया। शोभायात्रा कस्बे के मुख्य मार्गों से निकली गई। शोभायात्रा का जगह – जगह पुष्पवर्षा करके स्वागत किया गया। शोभायात्रा में श्री राम व्यायामशाला टोड़रायसिंह से आए लोगों ने करतब का प्रदर्शन दिया। शोभायात्रा के दौरान संपूर्ण क्षेत्र जय श्री राम के उदघोष से गुंजायमान हो उठा। शोभायात्रा में आकर्षक झांकियां सजाई गई। शोभायात्रा कस्बे के मुख्य मुख्य मार्गों से होते हुए सांभर स्थित स्टेडियम पहुंचीं। जहां शोभायात्रा का समापन किया गया। शोभायात्रा के समापन के बाद कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रखर वक्ता पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ ने अपना उद्बोधन दिया। प्रखर वक्ता पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ ने अपना उद्बोधन शुरू किया वैसे ही पूरा स्टेडियम तालियों की घड़घड़ाहट से गूंज उठा।

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि महंत लक्ष्मीनारायण दास महाराज, महंत बालकदास महाराज, पूर्व भाजपा युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष दीनदयाल कुमावत, विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष शिवजी राम कुमावत थे। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिनेश शर्मा, वृताधिकारी सांभर लक्ष्मी सुथार, सांभर थानाधिकारी राजेंद्र यादव के नेतृत्व में पुलिस जाप्ता तैनात था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here