Home Uncategorized विशेषाधिकारी आर्तिका शुक्ला ने किया सांभर का दौरा

विशेषाधिकारी आर्तिका शुक्ला ने किया सांभर का दौरा

0

गीतांजलि पोस्ट/विनय शर्मा

सांभर लेक:- जिला दूदू विशेषाधिकारी अर्तिका शुक्ला ने बुधवार को सांभर क्षेत्र का दौरा किया। विशेषाधिकारी शुक्ला ने सांभर स्थित सरकारी कार्यालयों का दौरा किया। शुक्ला को सांभर-फुलेरा जिला बनाओ संघर्ष समिति के नेतृत्व में सांभर-फुलेरा को नवीन दूदू जिले में सम्मिलित नहीं करने का ज्ञापन दिया। ज्ञापन देने में सांभर के जनप्रतिनिधि, राजनीतिक पार्टियों के लोग, क्षेत्र व आसपास के प्रबुद्धजन थे। अर्तिका शुक्ला ने सांभर स्थित पुरानी तहसील, पुरानी कोर्ट, पुरानी जेल, नवीन नगरपालिका, राजीव गांधी सेवा केंद्र, पंचायत समिति, सर्किट हाउस, राजकीय महाविद्यालय सहित अनेक कार्यालयों का निरीक्षण किया। अर्तिका शुक्ला के साउथ उपखंड अधिकारी सांभर जयंत कुमार, तहसीलदार सांभर कृष्णा शर्मा मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here