माली समाज फुलेरा भादरपूरा की बैठक आयोजित

गीतांजलि पोस्ट/विनय शर्मा

फुलेरा: विगत 4 जून 2023 रविवार को विद्याधर नगर जयपुर में हुए माली महासंगम कार्यक्रम में फुलेरा सैनी समाज के सैंकड़ों स्वजातीय बंधुओं ने हिस्सा लिया। इसी क्रम में 6 जून 2023 मंगलवार सांयकाल 7.00 बजे, सैनी समाज शिव मंदिर श्रीरामनगर पर इस महासंगम कार्यक्रम में आय एवम व्यय का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया तथा उपस्थित सभी समाज बंधुओं एवम पदाधिकारियों के संज्ञान में लाकर मंदिर प्रांगण में सभी महानुभावों एवम आगंतुकों के अवलोकनार्थ चस्पा किया गया। इसके साथ ही सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया की ऐसे समाज बंधु जिन्होंने नकद अंशदान ,भोजन व्यवस्था,जल व्यवस्था, मिठाई व्यवस्था एवं डीजे व्यवस्था में अपना परोक्ष योगदान दिया उनका आगामी रविवार 11 जून 2023 सांय काल 6.00 बजे सैनी समाज संस्था कार्यालय श्री रामनगर फुलेरा पर सम्मान किया जाएगा ।इस अवसर पर अध्यक्ष धर्मेंद्र सैनी, महात्मा ज्योतिबा फुले संस्था अध्यक्ष राजकुमार सैनी,अमरचंद सैनी, योगेश सैनी ,बी सी माली, तेजकरण सैनी, भंवर लाल राजोरा, सुरेश कुमार सैनी लेखराज सैनी, महेंद्र गढ़वाल, शिवचरण सैनी, गणेश खडोलिया, शेष नारायण सैनी, चिरंजीलाल सैनी, पांचू लाल सैनी, सीताराम सैनी, गणेश लाल सैनी, सुरेश सैनी सांखला, प्रेमचंद बडीवाल, रामेश्वर तुंदवाल, हेमराज सैनी, केदार मल सैनी,कुशल सैनी सहित अनेक स्वजातीय बंधु उपस्थित रहे।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *