गीतांजलि पोस्ट/विनय शर्मा
सांभर लेक:- क्षेत्र में जहां एक तरफ पानी की किल्लत से आमजन काफी परेशान हो रहे हैं वहीं दूसरी तरफ जलदाय विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को टूटी पाइपलाइन सही करने की भी परवाह नहीं हैं। क्षेत्र की जनता पानी के लिए तरस रही है मगर अधिकारियों को महीनों से टूटी पाइपलाइन को सही कराने की नहीं सोची।
एक मामला पुराने कोर्ट के सामने का हैं जहां चार भुजा की गली के बाहर कुछ महीनों से पाइपलाइन टूटी हुई हैं, जिससे सैंकड़ों लीटर पानी व्यर्थ बह रहा हैं। जिम्मेदार अधिकारियों को इस संदर्भ में अवगत भी करवा दिया हैं परंतु अभी तक अधिकारियों द्वारा पाइपलाइन को ठीक नहीं करवाया गया हैं।
इसी प्रकार का दूसरा मामला कस्बे में स्थित सेंट्रल बैंक के से का है जहां पर भी महीनों से पाइपलाइन टूटी हुई हैं और पानी की सप्लाई चालू होने पर यहां से पानी का फव्वारा निकलता हैं। स्थानीय निवासी रामनिवास स्वामी का कहना हैं कि पाइपलाइन को सही करने के लिए जलदाय विभाग के अधिकारियों को काफी समय से बोला जा रहा हैं परंतु आज तक यह सही नहीं हुई है और यहां से काफी पानी व्यर्थ बह रहा हैं।