Home Uncategorized 18 जून को मोखमपुरा हाइवे जाम हुआ स्थगित

18 जून को मोखमपुरा हाइवे जाम हुआ स्थगित

0

25 जून को होगा मोखमपुरा महापड़ाव

गीतांजलि पोस्ट/विनय शर्मा

सांभर लेक:- सांभर-फुलेरा को जिला बनाने के लिए 18 जून को होने वाला महापड़ाव स्थगित हो गया हैं। सांभर-फुलेरा को जिला नहीं बनाए जाने और दूदू को जिला बनाए जाने से क्षेत्र की जनता में काफी आक्रोश हैं। सांभर – फुलेरा को नवीन जिला बनाए जाने की मांग लगातार क्षेत्र की जनता की जा रही हैं। इसी मांग को लेकर सांभर – फुलेरा की आम जनता की तरफ से पूर्व भाजपा युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष दीनदयाल कुमावत ने मोखमपुरा हाइवे पर 18 जून को महापड़ाव डालकर प्रदर्शन करने का आह्वान किया था, परंतु राजस्थान में प्रवेश कर चुके बीपर जॉय तूफान के मद्देनजर दीनदयाल कुमावत ने 18 जून को होने वाले मोखमपुरा महापड़ाव को स्थगित करके 25 जून को कर दिया हैं। महापड़ाव को स्थगित करने की जानकारी दीनदयाल कुमावत ने दी हैं। इसके साथ ही दीनदयाल कुमावत ने सभी से इस महापड़ाव में साथ देने की अपील की हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here