सांभर फुलेरा जिला बनाओ को लेकर महापड़ाव में आमजन ने किया मोखमपुरा हाईवे जाम

आंदोलन को देखते हुए पुलिस प्रशासन पूरे अलर्ट मोड पर रहा

आंदोलनकारियों को रोकने में पुलिस-प्रशासन की सांसें फूली

पुलिस ने किया लाठीचार्ज और चलाई आंसू गैस

गीतांजलि पोस्ट/विनय शर्मा

सांभर लेक:- सांभर फुलेरा को जिला बनाने की मांग तेजी से चल रही है। इसको लेकर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष दीनदयाल कुमावत सांभर-फुलेरा को जिला बनाने की मांग को लेकर मोखमपुरा महापड़ाव में रविवार को आमजन उग्र हो गए। लोगों ने जयपुर-अजमेर हाईवे पर सावरदा (दूदू) के पास जाम लगा दिया। प्रदर्शन कर रहे लोगों को हटाने के लिए पुलिस को मौके पर आंसू गैस के गोले दागने पड़े। मामले में कई दर्जन लोगों के घायल होने की सूचना आ रही हैं। वहीं पुलिस द्वारा कई लोगों को हिरासत में लिया गया है। दरअसल सांभर-फुलेरा जिला बनाए जाने के लेकर रविवार को मोखमपुरा (दूदू) में नेशनल हाईवे पर महापड़ाव की चेतावनी दी थी। पुलिस ने महापड़ाव कर रहे लोगों को पालावास (दूदू) के पास बैरिकेड्स लाकर रोक लिया। इसके बाद दिन में करीब 3 बजे लोग पुलिस को चकमा देते हुए खेतों से सावरदा के पास हाईवे के पास पहुंच गए। महापड़ाव में कांग्रेसी नेता विद्याधर सिंह चौधरी, भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष दीनदयाल कुमावत, माना राम चौधरी, कानाराम कुमावत के साथ बड़ी संख्या में लोग शामिल रहे।

युवाओं ने नेशनल हाईवे पर लगाया जाम

युवाओं ने दूदू की सीमा में सावरदा होते हुए प्रवेश करते हुए नेशनल हाईवे पर पत्थर व कटिली झाड़ियां डालकर जाम लगाने की कोशिश की। पुलिस अधिकारियों को भनक लगते ही तत्काल मौके पर पहुंची। हाईवे पर जाम लगा रहे लोगों पर लाठीचार्ज किया गया। आखिर भीड़ को हाईवे से हटाकर हाईवे सुचारू किया गया।

महापड़ाव में कांग्रेसी नेता विद्याधर सिंह चौधरी, भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष दीनदयाल कुमावत को पुलिस द्वारा हिरासत में लेने की भी सूचना आ रही हैं। वही कानाराम कुमावत एडवोकेट के घायल होने की भी सूचना आ रही हैं। वहीं मानाराम चौधरी घटना के बाद से ही नजर नहीं आए। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।

मोखमपुरा नेशनल हाईवे पर मौजूद पुलिस जाब्ता

पुलिस ने जाम लगा रहे लोगों के ऊपर लाठीचार्ज के साथ आंसू गैस के गोले भी छोड़े। इससे हाईवे पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया। इस दौरान कई लोग पुलिस के लाठीचार्ज में घायल हो गए। जयपुर ग्रामीण एसपी डॉ. राजीव पचार, एडीएम अशोक कुमार शर्मा तृतीय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिनेश शर्मा, सांभर वृताधिकारी लक्ष्मी सुथार, दूदू डीएसपी जुल्फिकार अली, जोबनेर डीएसपी मुकेश चौधरी, सांभर एसडीएम जयंत कुमार चौधरी, सांभर तहसीलदार कृष्णा, दूदू एसडीएम भूपेंद्र सिंह, मोजमाबाद एसडीएम हेमंत कुमार गुप्ता, आईजी सुमित गुप्ता सहित आला अधिकारियों ने मोर्चा संभाला।

ऐसे चला दिनभर पूरा घटनाक्रम

*रविवार सुबह सैकड़ों की तादाद में लोग सवेरे 10 बजे सांभर से रवाना हुए। प्रदर्शनकारियों को पालावास में धरना ज्ञापन देने की परमिशन थी। प्रदर्शनकारी करीब 2 बजे पालावास पहुंचे।

*पालावास में पहले से ही भारी तादाद में पुलिस जाब्ता मौजूद था। यहां पुलिस द्वारा लोगों को रोका गया। करीब 4.30 बजे प्रदर्शनकारी धीरे-धीरे खेतों में से होते हुए सावरदा (दूदू) के पास एनएच 48 को जाम करने की कोशिश की। 5 मिनट तक हाइवे जाम रहा। इसके तुरंत बाद पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों को खदेड़ा।

*करीब 5:30 बजे बाद प्रदर्शनकारियों की भीड़ और पुलिस के बीच पथराव भी हुआ। इसके जवाब में पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े और लाठीचार्ज भी किया।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *