गीतांजलि पोस्ट/विनय शर्मा
सांभर लेक:- सांभर-फुलेरा को जिला बनाने के लिए हुए ऐतिहासिक महापड़ाव के बाद अब सरकार को सद्बुद्धि देने और सांभर-फुलेरा को जिला बनाने के लिए सावन मास के प्रथम दिन 3 जुलाई से देव दर्शन का कार्यक्रम रखा गया हैं। सांभर लेक स्थित ब्राह्मण समाज धर्मशाला में पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष दीनदयाल कुमावत द्वारा पत्रकार वार्ता के दौरान के बात कही। पत्रकार वार्ता के दौरान दीनदयाल कुमावत ने कहा कि जिला बनाने के लिए किए जा रहे शांतिपूर्ण आंदोलन पर पड़ोसी विधायक को खुश करने के लिए पुलिस द्वारा आंसू गैस चलाई गई और लाठीचार्ज किया गया। आंदोलन के दौरान पुलिस द्वारा 58 लोगो को गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तार किए सभी 58 लोगों को रिहा करा दिया गया हैं। सरकार से पहले भी सांभर-फुलेरा को जिला बनाने की मांग थी और आज भी वही मांग हैं। सरकार को अब भी सही फैसला करते हुए सांभर-फुलेरा को जिला बनाना चाहिए।