गीतांजलि पोस्ट/विनय शर्मा
सांभर लेक:- नए जिले को लेकर जिला बनाओ संघर्ष समिति के संयोजक द्वारा रविवार को पत्रकार वार्ता का आयोजन हुआ। पत्रकार वार्ता के दौरान जिला बनाओ संघर्ष समिति के संयोजक विवेक शर्मा ने कहा कि सांभर को जिला बनाने की मांग करीब 70 वर्षों से लगातार चली आ रही हैं। वर्तमान अशोक गहलोत सरकार से भी क्षेत्रवासियों ने सांभर – फुलेरा को जिला बनाने की मांग की हैं। संघर्ष समिति द्वारा पिछले करीब दस महीनों से सांभर – फुलेरा को जिला बनाने के लिए प्रयास किया जा रहा हैं। सूबे के मुखिया अशोक गहलोत समेत सरकार के मंत्रियों को भी क्षेत्र को जिला बनाने लिए ज्ञापन दिए जाते रहे हैं। संघर्ष समिति के नेतृत्व में क्षेत्र से हजारों लोग ने जयपुर कूच की। संघर्ष समिति के अथक प्रयासों से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सांभर और दूदू को संयुक्त जिला बनाए जाने के संकेत दिए थे, परंतु संकेत मिलने के बाद भी महापड़ाव करना सही नहीं रहा। महापड़ाव से जिले की दौड़ में क्षेत्र बहुत पीछे हो गया हैं। संघर्ष समिति गैर राजनीति रूप से जिला बनाओ आंदोलन को चला रही है और समिति का किसी से कोई मनभेद नहीं हैं। संघर्ष समिति अभी भी क्षेत्र को जिला बनाए जाने के लिए प्रयासरत हैं और जिला बनाए जाने के लिए आगामी रणनीति के बारे में सभी से चर्चा करके ही कोई निर्णय लिया जाएगा। समिति के संयोजक विवेक शर्मा का कहना है कि हम सभी को क्षेत्र के विकास के लिए एक होकर जिला बनाने की मुहिम को आगे बढ़ाना चाहिए।