Home Uncategorized महिला का कुएं में मिला 5 दिन पुराना सड़ा गला शव, क्षेत्र में फैली सनसनी

महिला का कुएं में मिला 5 दिन पुराना सड़ा गला शव, क्षेत्र में फैली सनसनी

0

गीतांजलि पोस्ट/विनय शर्मा

सांभर लेक:- सांभर के करणी विहार कॉलोनी के पास गोपालपुरा में सुनसान जगह स्थित कुएं में 28 वर्षीय महिला का 5-6 दिन पुराना सड़ा गला शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर वृताधिकारी सांभर लक्ष्मी सुथार, सांभर तहसीलदार कृष्णा शर्मा सहित सांभर पुलिस मौके पर पहुंची तथा लोगो की सहायता से शव को कुएं से बाहर निकाला गया।शव की शिनाख्त इंदिरा देवी निवासी मारोठ के रूप में हुई। महिला का ससुराल साखून गांव में बताया जा रहा हैं। पुलिस ने हत्या की आशंका जताते हुए एफएसएल टीम बुलाई और मौके से साक्ष्य जुटाए। घटना की सूचना पर ससुराल तथा पियर पक्ष के लोग भी मौके पर पहुंच गए। ससुराल पक्ष ने बताया मृतका के पड़ोसी युवक से अवैध संबंध थे। 5 जुलाई को महिला के साथ संदिग्ध अवस्था में युवक को देखा गया था। ससुराल पक्ष द्वारा 6 जुलाई को महिला को पियर में छोड़कर जाने की बात कही गई। मृतका की मां ने बताया कि 6 जुलाई को मेरी बेटी घर से लापता हो गई थी, जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट 7 जुलाई को थाने में दर्ज कराई गई थी। पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here