Home Uncategorized लक्ष्मीकांत शर्मा बने सांभर पत्रकार संघ के अध्यक्ष

लक्ष्मीकांत शर्मा बने सांभर पत्रकार संघ के अध्यक्ष

0

गीतांजलि पोस्ट/विनय शर्मा

सांभर लेक:- सांभर स्थित देवयानी तीर्थ के बिहारी जी के मंदिर में शनिवार दोपहर सांभर पत्रकार संघ की बैठक का आयोजन हुआ। बैठक में सर्वसम्मति से पत्रकार लक्ष्मीकांत शर्मा को सांभर पत्रकार संघ का अध्यक्ष चुना गया। लक्ष्मीकांत शर्मा को सांभर पत्रकार संघ का अध्यक्ष चुने जाने से मौजूद सभी पत्रकारों द्वारा शर्मा का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। इस मौके पर लक्ष्मीकांत शर्मा ने कहा कि वे सभी पत्रकारों को साथ लेकर आगे बढ़ेंगे और पत्रकारों को किसी भी प्रकार की समस्या होने पर सदैव उनके साथ खड़े रहेंगे। इसके साथ ही शर्मा ने वरिष्ठ पत्रकार डब्लू गोस्वामी को सांभर पत्रकार संघ का संरक्षक नियुक्त किया। इस अवसर पर पत्रकार विनय शर्मा, पत्रकार सुनील कुमावत, पत्रकार मुकेश शर्मा, पत्रकार त्रिलोक सैनी, पत्रकार कालीचरण सैनी सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here