Home Uncategorized स्वतंत्रता दिवस नन्हे बच्चों ने दी मनमोहक प्रतुतियां

स्वतंत्रता दिवस नन्हे बच्चों ने दी मनमोहक प्रतुतियां

0

गीतांजलि पोस्ट/विनय शर्मा

सांभर लेक:- स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शिष्य यूनिक स्कूल में स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सत्यनारायण शर्मा, विशिष्ट अतिथि सुशीला शर्मा तथा विद्यालय के संरक्षक भँवर लाल गोठरवाल थे। अतिथियों ने माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अतिथियों द्वारा ध्वजारोहण के बाद नन्हे नन्हे बच्चों द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रतुतियाँ दी गई। बच्चों की प्रतुतियों ने अतिथियों के साथ ही मौजूद अभिभावकों का मन मोह लिया। इस अवसर पर विद्यालय के सचिव विष्णु गोठरवाल ने विद्यालय प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। राष्ट्रगीत के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here