Home Uncategorized आरएलपी पार्टी के सदस्यता अभियान और कार्यकर्ता सम्मेलन में दिखा कार्यकर्ताओं का टोटा

आरएलपी पार्टी के सदस्यता अभियान और कार्यकर्ता सम्मेलन में दिखा कार्यकर्ताओं का टोटा

0

गीतांजलि पोस्ट/विनय शर्मा

सांभर लेक:- सांभर स्थित जांदू कृषि फार्म में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी का सदस्यता अभियान और कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ। कार्यक्रम में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के रणजीत चौधरी और शंकर नारोलिया ने शिरकत की। सांभर पहुंचे दोनो नेताओं ने पार्टी के कार्यकर्ताओं में जान फूंकने की पूरी कोशिश की, मगर स्थानीय स्तर पर कार्यकर्ताओं का टोटा देखने को मिला। कार्यक्रम स्थल पर कार्यकर्ताओं की संख्या काफी कम देखने को मिली। इस विधानसभा चुनावों में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के पास फुलेरा विधानसभा सीट से ऐसा कोई चेहरा नजर नहीं आ रहा हैं जो पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ सामंजस्य बनाकर विधानसभा चुनावों में डटकर भाजपा और कांग्रेस को टक्कर दे सके। पिछले विधानसभा चुनावों में स्पर्धा चौधरी को राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी की तरफ से टिकिट मिला था। पहली बार विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रही राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने स्पर्धा चौधरी के चेहरे पर नौ हजार से ज्यादा वोट लिए थे और एक मजबूत दावेदार के रूप में अपनी छवि बनाई थी। राजनीतिक जानकारों के अनुसार इस बार होने वाले विधानसभा चुनावों में ऐसा कोई दावेदार अभी तक सामने नहीं आ पाया है जो भाजपा और कांग्रेस के सामने आरएलपी पार्टी को मजबूती से खड़ा रख सके। पार्टी से आए दोनो नेता ने कार्यकर्ताओं में जोश जरूर जगाया है परंतु स्थानीय स्तर पर कोई मजबूत नेता नहीं होने से अब देखना होगा कि आरएलपी के कार्यकर्ताओं में ये जोश कब तक दिखाई देगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here