Home Uncategorized मंदिर में जीर्णोद्वार का कार्य संपन्न होने पर हुआ हवन और पूजन

मंदिर में जीर्णोद्वार का कार्य संपन्न होने पर हुआ हवन और पूजन

0

गीतांजलि पोस्ट/विनय शर्मा

सांभर लेक:- चणक्या भैरव मंदिर में आज जीर्णोद्धार का काम समापन होने के अवसर पर पंडित जितेन्द्र शर्मा द्वारा हवन पूजन, पंचाभिषेक, शिखर पूजन आदि मांगलिक कार्य संपन्न करवाए। पंडित जितेन्द्र ने मंत्रोचार द्वारा शुद्धिकरण यज्ञ करवाया। साथ ही महिलाओं द्वारा भजन गीत गाकर मंदिर प्रांगण में समां बांध दिया। उसके पश्चात मंदिर में कन्याओं एवं बट्टको को भोजन करवाया। इसके बाद भगवान का प्रसाद वितरित किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here