विधायक ने किया डामरीकरण रोड का शुभारंभ

गीतांजलि पोस्ट/विनय शर्मा

सांभर लेक:- कस्बे के समीपवर्ती ग्राम पंचायत बरड़ोती में शाकंभरी माता रोड से ग्राम पंचायत बरडोटी मुख्यालय तक डामरीकरण रोड का शुभारंभ विधायक निर्मल कुमावत ने सोमवार को फीता काटकर शुभारंभ किया। सरपंच मूलचंद गुर्जर ने बताया की शाकंभरी माता जी रोड से ग्राम पंचायत बरडोटी मुख्यालय तक डामर रोड पूरी तरह से शतिग्रस्त हो गई थी जिसकी ग्रामीणों की कई महीनो से मांग थी। जिस पर विधायक कुमावत ने रोड का शुभारंभ कराया। इस मौके पर बरडोटी सरपंच मूलचंद गुर्जर, श्रीरामपुरा सरपंच लक्ष्मण लाल वर्मा,हबसपुरा सरपंच पुरुषोत्तम मीणा, पूर्व सरपंच लादूराम सरस्वा, सीतारामपुर सरपंच हरीराम वर्मा,पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि सुरेश चौहान, उपसरपंच गुलाब देवी, वार्ड पंच बोदूराम यादव, चौथमल कुमावत, श्योजीराम नागा, नंदलाल कुश्मबीवाल, सेवाराम कारगवाल,भागीरथ होदकास्या, ग्राम सेवा सहकारी समिति सदस्य रामलाल जेठीवाल, कनिष्ठ सहायक रूपनारायण कुमावत,रघुनाथ सिंह, हीरालाल अडानिया, चुन्नीलाल गोठवाल, रोड ठेकेदार राकेश जैन सहित अनेक लोगो की मौजूदगी रही।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *