धरना 5 वें दिन भी जारी रहा, धरने पर बैठे लोगों ने गाए भजन
धरनार्थियों ने मनीष यादव को सौपा ज्ञापन, टोल प्लाजा के पास का मामला
गीतांजलि पोस्ट/कृष्ण कुमार वर्मा
मनोहरपुर:- कस्बे के टोल प्लाजा के पास गोदाम से शराब बिक्री के खिलाफ धरना पांचवे दिन भी जारी रहा।जहाँ ग्रामीणों ने रात्रि को सत्संग कर भजन गाए। धरना स्थल पर
राजस्थान विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष मनीष यादव पहुँचे। जहाँ धरनार्थियों ने उनको ज्ञापन देकर अपनी पीड़ा बताई तो उन्होंने जिला आबकारी अधिकारी से बात कर लोगों की समस्या का निराकरण करने की बात कही। धरने को सरपंच उपेन्द्र बुनकर ने भी सम्बोधित किया। पूर्व सरपंच अर्जुन मोहनपुरिया ने कहा कि अवैध तरीके से बेची जा रही नशीली वस्तुओं का कारोबार प्रशासन की मौन स्वीकृति से फलफूल रहा है। जो हमारी आने वाली पीढ़ियों के लिए घातक है। धरने को कई संगठनों ने भी समर्थन किया और रोजाना तीन घण्टे धरना स्थल पर रामधुनी करने का निर्णय लिया। उन्होंने बताया कि धरना स्थल पर सत्संग किया गया। जिसमे मेरे वतन के लोगो जरा याद करो कुर्बानी, कितना बदल गया इन्सान तथा शराब बंदी और नशे के खिलाफ भजनों एवं गीतों से लोगो को प्रेरित किया गया। इस मौके पर बनवारी यादव, कानाराम यादव, पंकज मिश्रा, विजेन्द्र प्रजापति, मुनीर मणियार, मुकेश गुर्जर, बाबूलाल वर्मा, रमेश अटल, रवि मीणा, महेश जडवाल, सुभाष बुनकर, कैलाश जलजला, सुरेन्द्र गुर्जर, धर्मपाल चौधरी मौजूद रहे।