HomeUncategorizedसांभर पत्रकार संघ द्वारा रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन

सांभर पत्रकार संघ द्वारा रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन

शिविर में 146 रक्तदाताओं ने किया रक्तदान

गीतांजलि पोस्ट/विनय शर्मा

सांभर लेक:- कस्बे के ब्राह्मण समाज धर्मशाला में सांभर पत्रकार संघ के तत्वाधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर का उद्घाटन दादू साधना धाम के महंत अर्जुनदास महाराज ने भगवान के चित्र के समक्ष दीप प्रजव्वलित कर किया। इस अवसर पर महंत अर्जुनदास महाराज ने कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा दान हैं। हमारे द्वारा दान किया गया रक्त किसी का जीवन बचाने में काम आता हैं। इस लिए स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान जरूर करना चाहिए। वही विधायक निर्मल कुमावत ने पत्रकारों से लगातार ऐसे ही जनउपयोगी कार्य करते रहने का आह्वान किया गया। पत्रकार कुलदीप व्यास ने पत्रकारों द्वारा लगाए गए रक्तदान शिविर की प्रशंसा की और अपनी कलम से जनता की समस्याओं को दूर करने में अहम भूमिका निभाने के अलावा पत्रकारों द्वारा ऐसे जनहित कार्य करने पर पत्रकारों के कार्य की सराहना भी की। पत्रकार संघ द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं का उत्साह देखने को मिला। पत्रकारों के आग्रह पर इस रक्तदान शिविर के पुनीत कार्य के लिए ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष कमल किशोर शुक्ला ने रक्तदान शिविर के आयोजन के लिए ब्राह्मण समाज धर्मशाला नि:शुल्क उपलब्ध कराई। रक्तदान शिविर में 146 लोगो ने बड़चढ़ कर रक्तदान किया। वही रक्त संग्रह फुलेरा ब्लड सेंटर द्वारा किया गया। राजकीय शाकम्भर महाविद्यालय के एनसीसी कैडेट्स ने भी रक्तदान शिविर में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

  • रक्तदान शिविर में ये रहे अतिथि:
  • रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन करने के लिए विधायक निर्मल कुमावत, पत्रकार कुलदीप व्यास, शिवजीराम कुमावत, गोवर्धन नाथ मंदिर के महंत जुगल किशोर महाराज, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व सचिव सुरज्ञान सिंह घोसल्या, कैलाश कुमावत, पंचायत समिति सांभरलेक के प्रधान सहदेव गुर्जर, थानाधिकारी सांभरलेक राजेंद्र कुमार यादव, ग्राम पंचायत नोरंगपुरा सरपंच श्रवण जांदू, नगर कांग्रेस अध्यक्ष कमल किशोर शुक्ला, भाजपा मंडल अध्यक्ष जितेंद्र डांगरा, नेता प्रतिपक्ष अनिल गट्टानी, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष विनोद सांभरिया, पूर्व नगरपालिका उपाध्यक्ष विजय प्रजापत, पार्षद धर्मेंद्र जोपट, पूर्व पार्षद हीरालाल तंवर, शक्ति संगठन की चेयरमैन सुनीता शर्मा, ब्राह्मण समाज महिला मंडल की अध्यक्ष मीनाक्षी शर्मा सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

पत्रकारों द्वारा किए जा रहे जनहित कार्यों की हुई प्रशंसा:
रक्तदान शिविर के दौरान जनप्रतिनिधियों और आमजन द्वारा क्षेत्र के पत्रकारों द्वारा आमजन की आवाज अपनी कलम के माध्यम से सरकार तक पहुंचने के अलावा लगातार किए रहे जनहित कार्यों की भी प्रशंसा की। इसके साथ ही उपस्थित लोगों का कहना है कि पत्रकारों द्वारा लगातार ऐसे कार्य होते रहने चाहिए। जिससे आमजन को लाभ मिल सके। गौरतबल है कि क्षेत्र के पत्रकारों द्वारा पूर्व में भी रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा चुका हैं। जिसमें 106 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया था। रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन करने के लिए प्रशस्ति पत्र, उपहार और स्मृति चिन्ह भी दिया गया।

ये पत्रकार रहे मौजुद:
सांभर पत्रकार संघ द्वारा लगाए गए रक्तदान शिविर में सांभर पत्रकार संघ के अध्यक्ष लक्ष्मीकांत शर्मा, सचिव विनय शर्मा, कोषाध्यक्ष कुणाल शर्मा, सह सचिव सुनील कुमावत, संरक्षक डब्लू गोस्वामी, उपाध्यक्ष मुकेश शर्मा, रूपचंद गुर्जर, कार्यालय प्रभारी कालीचरण सैनी, मीडिया प्रभारी त्रिलोक सैनी, नरेना से लेखराज कुमावत, फुलेरा से पत्रकार योगेंद्र गहलोत, हेमंत शर्मा, सी. एल. गोठवाल, जोबनेर से राहुल शर्मा, विजेंद्र सिंह राव सहित अन्य पत्रकार मौजूद रहें।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments