गीतांजलि पोस्ट/विनय शर्मा

सांभर लेक:- विधानसभा चुनाव को लेकर जनता है काफी उत्साहित, सुबह से ही मतदान के लिए पहुंच रहे हैं मतदान केंद्र, फुलेरा विधानसभा में सुबह 9.00 तक 6.92 प्रतिशत हुआ मतदान
गीतांजलि पोस्ट/विनय शर्मा
सांभर लेक:- विधानसभा चुनाव को लेकर जनता है काफी उत्साहित, सुबह से ही मतदान के लिए पहुंच रहे हैं मतदान केंद्र, फुलेरा विधानसभा में सुबह 9.00 तक 6.92 प्रतिशत हुआ मतदान
गीतांजलि पोस्ट/विनय शर्मा
सांभर लेक:- सांभर पत्रकार संघ के पूर्व अध्यक्ष राजीव श्रीवास्तव की प्रथम पुण्यतिथि पर सांभर पत्रकार संघ के सदस्यों द्वारा श्रद्धांजलि दी गई। सांभर पत्रकार संघ के अस्थाई कार्यालय पर स्वर्गीय पत्रकार राजीव श्रीवास्तव के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित करके श्रद्धांजलि दी गई। इसके साथ ही सभी लोगों द्वारा दो मिनट का मौन रखा गया। सांभर पत्रकार संघ के अध्यक्ष लक्ष्मीकांत शर्मा ने बताया कि पत्रकार राजीव श्रीवास्तव बहुत सरल स्वभाव के व्यक्ति थे। पत्रकारिता जगत में भी राजीव श्रीवास्तव की छवि काफी अच्छी रही हैं। उनकी लेखनी से वे आज भी हमारे बीच हैं। इस मौके पर सांभर पत्रकार संघ के विनय शर्मा, कुणाल शर्मा, सुनील कुमावत, कालीचरण सैनी, श्यामलाल शर्मा, रूपचंद गुर्जर, मुकेश शर्मा, डब्लू गोस्वामी, त्रिलोक सैनी, जगदीश सब्बल सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
गीतांजलि पोस्ट/विनय शर्मा
अजमेर:-
शुक्रवार को वासुदेव देवनानी और अनिता भदेल भरेंगे नामांकन,
अजमेर के गांधी भवन, मदार गेट चौराहे से जुलूस के रूप में भरने जायेंगे नामांकन,
वर्तमान में वासुदेव देवनानी अजमेर उत्तर से और अनिता भदेल अजमेर दक्षिण से विधायक हैं। अजमेर के वार्ड 75 के पार्षद रमेश चेलानी ने बताया कि शुक्रवार सुबह 10 बजे अजमेर के गांधी भवन, मदार गेट चौराहे से जुलूस के रूप में अजमेर उत्तर के विधायक वासुदेव देवनानी और अजमेर दक्षिण के विधायक अनिता भदेल भाजपा प्रत्याक्षी के रूप में नामांकन भरेंगे।
गीतांजलि पोस्ट/विनय शर्मा
सांभर लेक:- कस्बे में चल रही करीब 150 वर्ष पूर्व से चली आ रही रामलीला में रामलीला अभिनय समिति के द्वारा छठे दिन की लीला में शूर्पणखा और सीता हरण की लीला का मंचन किया गया।
अभिनय समिति के उपाध्यक्ष बृजेश गट्टानी ने बताया कि राम की भूमिका विकास शर्मा, लक्ष्मण की भूमिका जतिन शर्मा, सीता की भूमिका यश जांगिड़, सुंदरी शूर्पणखा की भूमिका हेमंत टेलर, कुरूप शूर्पणखा की भूमिका नवरतन सैनी, रावण की भूमिका महावीर शर्मा, और साधु रावण का अभिनय स्वर्गीय नवल पारीक के पुत्र श्याम पारीक ने निभाई। इस अवसर पर निर्देशक राजेश आचार्य, उपाध्यक्ष मुनालाल शर्मा, भंडार मंत्री शंकर शर्मा, सह सचिव गिरिश सोनी, कोषाध्यक्ष पवन डीडवानिया, रमेश पारीक, पुरूषोतम स्वामी, मयंक सोनी, हार्दिक नामा, राजेश जयपुरिया आदि लोग मौजूद रहे।
गीतांजलि पोस्ट
नरैना:- बिजली कर्मचारियों की लापरवाही से हुआ हादसा,
बिजली के तारों की चपेट में आने से 04 मवेशियों की मौके पर ही मौत,
11000 के.वी. विद्युत लाइन का तार टूटकर गिरने से हुआ हादसा,
सूचना पर नरैना थाना पुलिस पहुंची मौके पर,
प्रशासन के अधिकारी भी पहुंचे मौके पर, घटनास्थल का लिया जायजा,
जिले के जड़ावता गांव की है घटना।
गीतांजलि पोस्ट/विनय शर्मा
सांभर लेक:- सांभर कस्बे की पुरानी धान मंडी स्थित रामलीला रंगमंच पर रामलीला रविवार से आयोजित की जाएगी। सांभर श्री रामलीला अभिनय समिति के निर्देशक राजेश आचार्य जानकारी देते हुए बताया कि रामलीला का आयोजन कई वर्षों से किया जा रहा है। जिसमें रविवार को रामलीला में प्रथम दिवस की लीला में गणेश पूजन, शिव उमा संवाद, नारद मोह की लीला का मंचन किया जाएगा।
इस मौके पर शनिवार को रामलीला अभिनय समिति के अध्यक्ष अवधेश कुमार पारीक व मंदिर महंत के द्वारा देवयानी सरोवर स्थित संकट मोचन बालाजी मंदिर में पोस्टर का विमोचन किया गया। इस मौके पर समिति के उपाध्यक्ष मुन्ना लाल शर्मा, बृजेश गट्टानी, कोषाध्यक्ष पवन डीडवानिया, सह सचिव गिरीश सोनी, अरविंद सिंह, शंकर शर्मा, विकास शर्मा,पुरुषोत्तम स्वामी, राजेश जयपुरिया, मयंक सोनी, ऋतिक परेवा सहित कई लोग मौजूद रहे।
गीतांजलि पोस्ट/विनय शर्मा
सांभर लेक (विनय शर्मा):- कस्बे के सांभर थाना परिसर में आगामी चुनावों के देखते हुए सीएलजी सदस्यों की बैठक सांभर थानाधिकारी राजेंद्र यादव के नेतृत्व में आयोजित हुई। बैठक के दौरान थानाधिकारी यादव ने चुनाव आयोग द्वारा बनाए गए ऐप सी विजिल के बारे में बताया। यादव ने बताया कि इस ऐप पर आमजन चुनावों से संबंधित कोई भी शिकायत कर सकता हैं। शिकायत होने के 30 मिनट के अंदर शिकायत पर कार्यवाही होगी। इसके साथ ही यादव ने आमजन से इस ऐप को डाउनलोड करने की अपील की। इस अवसर पर कांग्रेस नगर अध्यक्ष कमल शुक्ला, पूर्व अध्यक्ष सी.पी. व्यास, सांभर पत्रकार संघ अध्यक्ष लक्ष्मीकांत शर्मा, कमला खारड़िया सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
गीतांजलि पोस्ट/विनय शर्मा
सांभर लेक:- सांभर साल्ट कंपनी में कार्यरत दो कर्मचारी पंप सुधारते समय दुर्घटना में हुए घायल,
जानकारी के अनुसार एक कर्मचारी सत्यनारायण की मौके पर कटी अंगुली,
एक अन्य कर्मचारी विनोद बंजारा को सिर में आई चोट,
डॉक्टरों ने गंभीर घायल कर्मचारी सत्यनारायण को किया जयपुर रैफर,
अन्य घायल विनोद बंजारा को प्राथमिक उपचार के बाद दी छुट्टी,
दोनों कर्मचारी सांभर साल्ट के पावर हाउस में थे कार्यरत,
झपोक डेम स्थित क्यार की हैं घटना।
गीतांजलि पोस्ट/विनय शर्मा
सांभर लेक:- राजकीय महाविद्यालय के डॉ दीपचंद डूडी को राजकीय महाविद्यालय के प्राचार्य बनाया गया। प्राचार्य बनने पर डॉ दीपचंद डूडी का माल्यार्पण करके स्वागत किया गया। डूडी को बधाई देने वालों का तांता लग रहा हैं। पूर्व प्राचार्य ज्ञान प्रकाश दायमा ने वर्तमान प्राचार्य दीपचंद डूडी को 2
कार्यभार संभलाया। महाविद्यालय के सभी संकाय प्रोफेसर, पत्रकार संघ के अध्यक्ष लक्ष्मीकांत शर्मा, सचिव विनय शर्मा, सहसचिव सुनील कुमावत के साथ ही कई सामाजिक संस्थाओं द्वारा भी प्राचार्य डूडी को शुभकामनाएं दी गई।
गीतांजलि पोस्ट/विनय शर्मा
सांभर लेक:- अंतरमहाविद्यालय क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता सांभर राजकीय महाविद्यालय की पुरुष और महिला टीम ने शारीरिक शिक्षा अनुदेशक राजेंद्र राठौड़ के मार्गदर्शन में हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में महिला टीम ने स्वर्ण पदक जीता वहीं पुरुष टीम ने रजत पदक जीतकर कॉलेज का नाम रोशन किया। महिला टीम में अंजू चौधरी, सिमरन गुर्जर, मनीषा कुमावत, पूजा चौहान, संजू चौहान और निलाक्षी सैनी थी, वहीं पुरुष टीम में जितेंद्र कुमावत, सुरेंद्र यादव, मुकेश माली, आबिद मोहम्मद, पप्पू मीणा और शिवपाल सिंह थे। विजेता खिलाड़ियों का कॉलेज प्राचार्य डी.सी. डूडी ने उत्साहवर्धन किया। इस मौके पर संकाय सदस्य और मंत्रालयिक ने भी विजेता विद्यार्थियों का हौंसला बढ़ाया।