Author: newsgeetanjalipost

  • हनुमान बेनीवाल पहुंचे सांभर

    सांभर – फुलेरा जिला बनाओ आंदोलन को बताया ऐतिहासिक

    गीतांजलि पोस्ट/विनय शर्मा

    सांभर लेक:- सांभर कस्बे के पृथ्वीराज चौहान सर्किल पर हनुमान बेनीवाल पहुंचे। नागोर से मालपुरा जाते समय सांभर स्थित पृथ्वीराज सर्किल पर रलोपा सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल का भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर हनुमान बेनीवाल ने सांभर-फुलेरा द्वारा जिला बनाने के लिए किए गए आंदोलन पर पुलिस द्वारा की गई बर्बरता की भी कठोर शब्दों में निंदा की और क्षेत्र के जनता को आश्वस्त किया कि वो और उनकी पार्टी सदैव सांभर-फुलेरा के साथ हैं। इसके साथ ही बेनीवाल ने दूदू विधायक द्वारा दिए विवादित बयान पर बोलते हुए कहा कि सांभर-फुलेरा क्षेत्र की जनता ने साबित कर दिया कि उन्होंने अपनी मां का दूध पिया हैं।

  • देव दर्शन कर सरकार को सद्बुद्धि देने और सांभर-फुलेरा को जिला बनाने की होगी शुरुआत

    गीतांजलि पोस्ट/विनय शर्मा

    सांभर लेक:- सांभर-फुलेरा को जिला बनाने के लिए हुए ऐतिहासिक महापड़ाव के बाद अब सरकार को सद्बुद्धि देने और सांभर-फुलेरा को जिला बनाने के लिए सावन मास के प्रथम दिन 3 जुलाई से देव दर्शन का कार्यक्रम रखा गया हैं। सांभर लेक स्थित ब्राह्मण समाज धर्मशाला में पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष दीनदयाल कुमावत द्वारा पत्रकार वार्ता के दौरान के बात कही। पत्रकार वार्ता के दौरान दीनदयाल कुमावत ने कहा कि जिला बनाने के लिए किए जा रहे शांतिपूर्ण आंदोलन पर पड़ोसी विधायक को खुश करने के लिए पुलिस द्वारा आंसू गैस चलाई गई और लाठीचार्ज किया गया। आंदोलन के दौरान पुलिस द्वारा 58 लोगो को गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तार किए सभी 58 लोगों को रिहा करा दिया गया हैं। सरकार से पहले भी सांभर-फुलेरा को जिला बनाने की मांग थी और आज भी वही मांग हैं। सरकार को अब भी सही फैसला करते हुए सांभर-फुलेरा को जिला बनाना चाहिए।

  • दूदू के समीप रामनगर मोड़ के पास तीन ट्रकों में हुई भिड़ंत, लगी आग

    ब्रेकिंग न्यूज:-
    दूदू (जयपुर):- जयपुर के दूदू में बड़ा सड़क हादसा, रामनगर मोड़ के समीप तीन ट्रकों में हुई भिड़ंत, भिड़ंत के बाद के तीनो ट्रकों में लगी आग, आग लगने के बाद दो लोगों के जिंदा जलने की सूचना, सड़क किनारे खड़े दो ट्रकों के पीछे से आ रहे ट्रक ने मारी टक्कर, एक दर्जन भैंस पशुओं से भरा हुआ था ट्रक, दूदू पुलिस और दमकल ने आग बुझाने का कर रही प्रयास।

  • आदर्श नगर स्थित बाल सुधार गृह से 15 बच्चे हुए फरार

    जयपुर:-
    राजधानी जयपुर से इस वक्त की बड़ी खबर,
    आदर्श नगर स्थित बाल सुधार गृह से 15 बच्चे हुए फरार,
    छत के ऊपर से दीवार कूदकर फरार हुए बच्चे,
    सूचना मिलने पर ट्रांसपोर्ट नगर थाना अधिकारी जयप्रकाश पूनिया पहुंचे मौके पर,
    बच्चों को ढूंढने का प्रयास जारी

  • सांभर फुलेरा जिला बनाओ को लेकर महापड़ाव में आमजन ने किया मोखमपुरा हाईवे जाम

    आंदोलन को देखते हुए पुलिस प्रशासन पूरे अलर्ट मोड पर रहा

    आंदोलनकारियों को रोकने में पुलिस-प्रशासन की सांसें फूली

    पुलिस ने किया लाठीचार्ज और चलाई आंसू गैस

    गीतांजलि पोस्ट/विनय शर्मा

    सांभर लेक:- सांभर फुलेरा को जिला बनाने की मांग तेजी से चल रही है। इसको लेकर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष दीनदयाल कुमावत सांभर-फुलेरा को जिला बनाने की मांग को लेकर मोखमपुरा महापड़ाव में रविवार को आमजन उग्र हो गए। लोगों ने जयपुर-अजमेर हाईवे पर सावरदा (दूदू) के पास जाम लगा दिया। प्रदर्शन कर रहे लोगों को हटाने के लिए पुलिस को मौके पर आंसू गैस के गोले दागने पड़े। मामले में कई दर्जन लोगों के घायल होने की सूचना आ रही हैं। वहीं पुलिस द्वारा कई लोगों को हिरासत में लिया गया है। दरअसल सांभर-फुलेरा जिला बनाए जाने के लेकर रविवार को मोखमपुरा (दूदू) में नेशनल हाईवे पर महापड़ाव की चेतावनी दी थी। पुलिस ने महापड़ाव कर रहे लोगों को पालावास (दूदू) के पास बैरिकेड्स लाकर रोक लिया। इसके बाद दिन में करीब 3 बजे लोग पुलिस को चकमा देते हुए खेतों से सावरदा के पास हाईवे के पास पहुंच गए। महापड़ाव में कांग्रेसी नेता विद्याधर सिंह चौधरी, भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष दीनदयाल कुमावत, माना राम चौधरी, कानाराम कुमावत के साथ बड़ी संख्या में लोग शामिल रहे।

    युवाओं ने नेशनल हाईवे पर लगाया जाम

    युवाओं ने दूदू की सीमा में सावरदा होते हुए प्रवेश करते हुए नेशनल हाईवे पर पत्थर व कटिली झाड़ियां डालकर जाम लगाने की कोशिश की। पुलिस अधिकारियों को भनक लगते ही तत्काल मौके पर पहुंची। हाईवे पर जाम लगा रहे लोगों पर लाठीचार्ज किया गया। आखिर भीड़ को हाईवे से हटाकर हाईवे सुचारू किया गया।

    महापड़ाव में कांग्रेसी नेता विद्याधर सिंह चौधरी, भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष दीनदयाल कुमावत को पुलिस द्वारा हिरासत में लेने की भी सूचना आ रही हैं। वही कानाराम कुमावत एडवोकेट के घायल होने की भी सूचना आ रही हैं। वहीं मानाराम चौधरी घटना के बाद से ही नजर नहीं आए। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।

    मोखमपुरा नेशनल हाईवे पर मौजूद पुलिस जाब्ता

    पुलिस ने जाम लगा रहे लोगों के ऊपर लाठीचार्ज के साथ आंसू गैस के गोले भी छोड़े। इससे हाईवे पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया। इस दौरान कई लोग पुलिस के लाठीचार्ज में घायल हो गए। जयपुर ग्रामीण एसपी डॉ. राजीव पचार, एडीएम अशोक कुमार शर्मा तृतीय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिनेश शर्मा, सांभर वृताधिकारी लक्ष्मी सुथार, दूदू डीएसपी जुल्फिकार अली, जोबनेर डीएसपी मुकेश चौधरी, सांभर एसडीएम जयंत कुमार चौधरी, सांभर तहसीलदार कृष्णा, दूदू एसडीएम भूपेंद्र सिंह, मोजमाबाद एसडीएम हेमंत कुमार गुप्ता, आईजी सुमित गुप्ता सहित आला अधिकारियों ने मोर्चा संभाला।

    ऐसे चला दिनभर पूरा घटनाक्रम

    *रविवार सुबह सैकड़ों की तादाद में लोग सवेरे 10 बजे सांभर से रवाना हुए। प्रदर्शनकारियों को पालावास में धरना ज्ञापन देने की परमिशन थी। प्रदर्शनकारी करीब 2 बजे पालावास पहुंचे।

    *पालावास में पहले से ही भारी तादाद में पुलिस जाब्ता मौजूद था। यहां पुलिस द्वारा लोगों को रोका गया। करीब 4.30 बजे प्रदर्शनकारी धीरे-धीरे खेतों में से होते हुए सावरदा (दूदू) के पास एनएच 48 को जाम करने की कोशिश की। 5 मिनट तक हाइवे जाम रहा। इसके तुरंत बाद पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों को खदेड़ा।

    *करीब 5:30 बजे बाद प्रदर्शनकारियों की भीड़ और पुलिस के बीच पथराव भी हुआ। इसके जवाब में पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े और लाठीचार्ज भी किया।

  • बेरिकेट लगाने को लेकर हुए विवाद में एक व्यक्ति घायल

    गीतांजलि पोस्ट/विनय शर्मा

    सांभर लेक:- सांभर-फुलेरा जिला बनाने की मांग को लेकर रविवार को मोखमपुरा महापड़ाव प्रस्तावित हैं। महापड़ाव को देखते हुए प्रशासन द्वारा कस्बे में बेरीकेट्स लगाए जा रहे हैं। बेरिकेट लगाने का कार्य देवयानी सरोवर के निकट भी जारी था। उसी समय बेरिकेट लगाने के बात पर कहासुनी हुई। जिसके बाद कुछ लोगों द्वारा बेरिकेट लगाने का कार्य कर रहे एक व्यक्ति पर हमला कर घायल कर दिया। सूचना पर सांभर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को सांभर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। घायल व्यक्ति के सिर में चोट आई। घायल का प्राथमिक उपचार करके छुट्टी दे दी गई। पुलिस द्वारा मामले की जांच शुरू कर दी गई हैं।

  • मुख्यमंत्री ने सांभर के लिए की घोषणाएं, फिलहाल जिले की नहीं हुई घोषणा

    गीतांजलि पोस्ट/सांभर लेक

    सांभर लेक:- सांभर – फुलेरा जिला बनाओ संघर्ष समिति के नेतृत्व में आज क्षेत्रवासी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मिलने मुख्यमंत्री निवास पहुंचे। जहां क्षेत्रवासियों ने आशोक गहलोत से दूदू में नहीं रहने और अपने क्षेत्र की जिला बनाने की मांग रखी। इस पर अशोक गहलोत ने कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर जिले का निर्णय लेने की बात कही। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने सांभर लेक अस्पताल को उप जिला अस्पताल में क्रमोन्नत करने और सांभर में महिला महाविद्यालय खोलने की घोषणा की।

  • जिला बनाओ संघर्ष समिति ने की दूदू विधायक नागर के बयान की निंदा

    जिला बनाओ संघर्ष समिति ने की दूदू विधायक नागर के बयान की निंदा


    जिला बनाओ संघर्ष समिति ने हाइवे जाम के आंदोलन को समर्थन देने से किया इंकार

    गीतांजलि पोस्ट/विनय शर्मा

    सांभर लेक:- सांभर-फुलेरा जिला बनाओ संघर्ष समिति ने एक प्रेस नोट जारी करके जानकारी दी कि सांभर-फुलेरा जिला बनाओ संघर्ष समिति दूदू विधायक बाबूलाल नागर द्वारा क्षेत्र की जनता के लिए दिए गए अमर्यादित वक्तव्य की घोर निंदा करती हैं। इसके साथ ही संघर्ष समिति ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से ऐसे विधायक के खिलाफ कार्यवाही की मांग भी की हैं।
    सांभर-फुलेरा जिला बनाओ संघर्ष समिति द्वारा लगातार सांभर-फुलेरा को जिला बनाने के लिए आंदोलन किए जाते रहे हैं। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से जिला बनाओ संघर्ष समिति के प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात करके सांभर-फुलेरा को जिला बनाने की मांग को पुरजोर तरीके से उठाया हैं। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा संघर्ष समिति की मांग पर न्याय संगत निर्णय करने का आश्वासन दिया। सांभर-फुलेरा जिला बनाओ संघर्ष समिति मुख्यमंत्री द्वारा दिए आश्वासन और सकारात्मक रुख से संतुष्ट हैं और यह मानती है कि वर्तमान में राष्ट्रीय राजमार्ग जाम करने या इस तरह के अन्य किसी आंदोलन की जरूरत नहीं है इस वजह से सांभर-फुलेरा जिला बनाओ संघर्ष समिति इस आंदोलन को समर्थन नहीं करती हैं। इसके साथ ही जिला बनाओ संघर्ष समिति के संयोजक विवेक शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से जिला बनाओ संघर्ष समिति की आज या कल में पुनः भेंट हो सकती हैं और सांभर-फुलेरा को जिला बनाए जाने के संदर्भ में वार्तालाप करके शीघ्र ही सकारात्मक निर्णय लेने का आग्रह किया जाएगा।

  • 18 जून को मोखमपुरा हाइवे जाम हुआ स्थगित

    25 जून को होगा मोखमपुरा महापड़ाव

    गीतांजलि पोस्ट/विनय शर्मा

    सांभर लेक:- सांभर-फुलेरा को जिला बनाने के लिए 18 जून को होने वाला महापड़ाव स्थगित हो गया हैं। सांभर-फुलेरा को जिला नहीं बनाए जाने और दूदू को जिला बनाए जाने से क्षेत्र की जनता में काफी आक्रोश हैं। सांभर – फुलेरा को नवीन जिला बनाए जाने की मांग लगातार क्षेत्र की जनता की जा रही हैं। इसी मांग को लेकर सांभर – फुलेरा की आम जनता की तरफ से पूर्व भाजपा युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष दीनदयाल कुमावत ने मोखमपुरा हाइवे पर 18 जून को महापड़ाव डालकर प्रदर्शन करने का आह्वान किया था, परंतु राजस्थान में प्रवेश कर चुके बीपर जॉय तूफान के मद्देनजर दीनदयाल कुमावत ने 18 जून को होने वाले मोखमपुरा महापड़ाव को स्थगित करके 25 जून को कर दिया हैं। महापड़ाव को स्थगित करने की जानकारी दीनदयाल कुमावत ने दी हैं। इसके साथ ही दीनदयाल कुमावत ने सभी से इस महापड़ाव में साथ देने की अपील की हैं।

  • महीनों से व्यर्थ बहता पानी, जिम्मेदार अधिकारी मौन

    गीतांजलि पोस्ट/विनय शर्मा

    सांभर लेक:- क्षेत्र में जहां एक तरफ पानी की किल्लत से आमजन काफी परेशान हो रहे हैं वहीं दूसरी तरफ जलदाय विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को टूटी पाइपलाइन सही करने की भी परवाह नहीं हैं। क्षेत्र की जनता पानी के लिए तरस रही है मगर अधिकारियों को महीनों से टूटी पाइपलाइन को सही कराने की नहीं सोची।
    एक मामला पुराने कोर्ट के सामने का हैं जहां चार भुजा की गली के बाहर कुछ महीनों से पाइपलाइन टूटी हुई हैं, जिससे सैंकड़ों लीटर पानी व्यर्थ बह रहा हैं। जिम्मेदार अधिकारियों को इस संदर्भ में अवगत भी करवा दिया हैं परंतु अभी तक अधिकारियों द्वारा पाइपलाइन को ठीक नहीं करवाया गया हैं।


    इसी प्रकार का दूसरा मामला कस्बे में स्थित सेंट्रल बैंक के से का है जहां पर भी महीनों से पाइपलाइन टूटी हुई हैं और पानी की सप्लाई चालू होने पर यहां से पानी का फव्वारा निकलता हैं। स्थानीय निवासी रामनिवास स्वामी का कहना हैं कि पाइपलाइन को सही करने के लिए जलदाय विभाग के अधिकारियों को काफी समय से बोला जा रहा हैं परंतु आज तक यह सही नहीं हुई है और यहां से काफी पानी व्यर्थ बह रहा हैं।