Author: newsgeetanjalipost

  • पांच दुकानों के छज्जे गिरने से 1 की मौत व 2 घायल

    गीतांजलि पोस्ट/विनय शर्मा

    सांभर लेक:- कस्बे के गट्टानी मार्केट में बनी 5 दुकानों के छज्जे गिर गए। हादसे के बाद घायलों को सांभर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां पर चिकित्सकों द्वारा एक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया गया। हादसे में अन्य 2 घायलों को जयपुर रैफर कर दिया गया। मृतक की पहचान राकेश कश्यप निवासी स्टेशन रोड सांभर के रूप में हुई हैं। सूचना के बाद सांभर वृताधिकारी लक्ष्मी सुथार के नेतृत्व में सांभर और फुलेरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक की सूचना के बाद मृतक का पूरा परिवार सदमे में आ गया। पुलिस द्वारा शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया।

  • सांभर-फुलेरा को दूदू में सम्मिलित नहीं किए जाने के लिए सौंपा ज्ञापन

    गीतांजलि पोस्ट/विनय शर्मा

    सांभर लेक:- सांभर-फुलेरा द्वारा वर्षों से की जा रही जिले की मांग को राज्य सरकार द्वारा दरकिनार करते हुए सांभर-फुलेरा की जगह दूदू को जिला घोषित किया गया है। सांभर फुलेरा की जगह दूदू को नवीन जिला घोषित करने का संपूर्ण क्षेत्र में अत्यधिक विरोध हो रहा है। सांभर-फुलेरा को दूदू जिले में किसी भी परिस्थिति में सम्मिलित नहीं किए जाने के लिए सांभर-फुलेरा जिला बनाओ संघर्ष समिति के संयोजक विवेक शर्मा के नेतृत्व में अर्तिका शुक्ला विशेषाधिकारी दूदू को ज्ञापन दिया गया हैं। इसके साथ ही अर्तिका शुक्ला को अवगत कराया गया हैं कि सांभर-फुलेरा क्षेत्र द्वारा वर्षों से जिला बनाए जाने की मांग की जा रही हैं। यह क्षेत्र जिले बनने के सभी मापदंड भी पूरे करता हैं। इसके साथ ही विशेषाधिकारी दूदू अर्तिका शुक्ला से अनुरोध किया गया हैं कि नए जिले के लिए सांभर-फुलेरा और दूदू के तुलनात्मक क्षमता, क्षेत्र और राजस्थान में पड़ने वाले इसके सकारात्मक और नकारात्मक प्रभाव, राज्य सरकार पर पड़ने वाले आर्थिक और भौगोलिक प्रभाव का अवलोकन कराए।

  • “एक शाम माता संतोषी के नाम”आज आयोजित होगी विशाल भजन संध्या

    गीतांजलि पोस्ट/विनय शर्मा

    सांभर लेक:- कस्बे के बड़े बाजार स्थित संतोषी माता मंदिर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भव्य रंगारंग विशाल भजन संध्या का आयोजन किया जा रहा हैं। जानकारी के अनुसार भजन संध्या का आयोजन बड़ा बाजार व समस्त नगरवासियों के तत्वाधान में आयोजित किया जा रहा है, जिसमें संतोषी माता का भव्य दरबार सजाकर शाम 7:00 बजे आरती व रात्रि 9:00 बजे से भजन संध्या की शुरुआत की जाएगी। जिसमें मां म्यूजिकल ग्रुप एंड फिल्म फुलेरा के राजस्थान सुपरस्टार के कलाकारों द्वारा माता के भजनों की प्रस्तुतियां दी जाएगी। डायरेक्टर विक्की ने बताया कि गायक कलाकार कैलाश काला जयपुर, राहुल रंगीला अजमेर, गायिका अनु फुलेरा, म्यूजिशियन ऑर्गन प्लेयर ओमशंकर काला, ऑक्टोपैड विक्रम लाडला, ढोलक करण, ढोल बंटी भाई, साउंड बाबा डीजे साउंड फुलेरा ऑपरेटर आशीष वर्मा, लाइव टेलीकास्ट एस के स्टूडियो गुड्डा साल्ट, आदि के द्वारा माता के दरबार में भजनों की प्रस्तुतियां दी जाएगी

  • सोनी परिवार द्वारा आमजन के लिए वाटर कूलर लगाया

    गीतांजलि पोस्ट/विनय शर्मा

    सांभर लेक:- कस्बे के सांभर लेक के बड़ा बाजार स्थित गोवर्धन नाथ मंदिर पर स्व. कैलाश चन्द्र सोनी स्व. द्रोपति देवी सोनी पुत्र स्व. मुकेश सोनी की पुण्य स्मृति में उनके पुत्र मुरारी सोनी, ललित सोनी पौत्र हैमन्त सोनी, लक्ष्य सोनी तोषावड़ निवासी साँभर लेक द्वारा एक वाटर कूलर लगवाया गया। इस भीषण गर्मी में ठंडा पानी पीकर आमजन राहत महसूस करेंगे। इस मौके पर गोवर्धन दास मंदिर के महंत जुगलकिशोर महाराज, मनमोहन दास महाराज, ललित सोनी, त्रिलोक सैनी उपस्थित रहे। दादू साधना धाम सांभर के महंत अर्जुनदास महाराज और गोवर्धनाथ मंदिर के महंत जुगल किशोर महाराज ने बताया कि ललित सोनी और उनके परिवार द्वारा आमजन को गर्मी से राहत देने के लिए ठंडे पानी का वाटर कूलर लगाया गया हैं, यह बहुत सराहनीय कदम हैं।

  • बीती रात आए तूफान ने मचाई तबाही


    मौसम विभाग ने आज भी जारी किया रेड अलर्ट

    गीतांजलि पोस्ट/विनय शर्मा

    सांभर लेक:- क्षेत्र में गुरुवार देर शाम आए तूफान ने तबाही मचा दी है। आचनक से क्षेत्र में काफी तेज हवाएं चलने लगी। जानकारी के अनुसार बीती रात 60-70 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही थी। तूफान से जगह-जगह पेड़ गिर गए हैं जिससे कई रास्ते जाम हो गए। तूफान की वजह से बिजली के खंभे भी धराशाही हो गए हैं। घरों से टीन शेड उड़कर भी दूसरे स्थानों पर गिर गए। कई मकानों की दीवारें गिर गई हैं। क्षेत्र में देर शाम से ही बिजली गुल है। कल सुबह से ही क्षेत्र के लोग अपने परिचितों को फोन करके उनकी कुशलक्षेम जान रहे हैं। सुबह से ही क्षेत्रवासियों के मुंह पर कल आए भारी तूफान की ही चर्चा है।

  • नमन सिंह ने 12वीं विज्ञान वर्ग में प्राप्त किए 91.20% अंक

    गीतांजलि पोस्ट….(विनय शर्मा) फुलेरा:- कस्बे में संचालित न्यू जागृति स्कूल में अध्ययनरत छात्र नमन सिंह ने 12वीं विज्ञान वर्ग में 91.20 प्रतिशत अंक लाकर अपना अपने परिवार सहित समस्त क्षेत्र का नाम रोशन किया हैं। नमन ने बताया कि उसे अपने परिवार द्वारा पढ़ाई करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा था। नमन में अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता देवी सिंह माता, ममता देवी और समस्त परिवारजनों के साथ ही स्कूल के अध्यापकों को दिया। नमन की रिश्ते में बहिन ममता कंवर भी उसी स्कूल में अध्यापन का कार्य करती हैं, नमन सिंह ने उन्हें भी अपनी सफलता का श्रेय दिया हैं। जहां से नमन सिंह ने पढ़ाई की हैं। नमन की सफलता पर उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। स्कूल स्टाफ ने भी छात्र का माल्यार्पण कर व मुंह मीठा करा कर स्वागत किया।

  • लैब टेक्नीशियन दिवस मनाया गया

    गीतांजलि पोस्ट/विनय शर्मा

    सांभर लेक:- सामु स्वा केंद्र सांभर लेक पर शनिवार को लैब टेक्नीशियन दिवस मनाया गया। इस अवसर पर लैब के जन्मदाता जैक्सन जेकारिश् को याद करके उन्हें पुष्प अर्पित किए गए। विकित्सा प्रभारी डॉ महेश कुमार वर्मा और डॉ अनिल जुनदिया के सानिध्य में लैब प्रभारी धर्मपाल सांभरिया, लैब टेक्नीशियन विजय मोर्य, पूरण मल, जावेद कुरेशी, अशोक चोपडा ने लैब में आने वाले मरीजो को फल वितरण किए और मरीजों की सेवा करने की शपथ ली।

  • “गर्भावस्था के दौरान असामान्यताए, उनकी पहचान और प्रबंधन” विषय पर ऑनलाइन प्रशिक्षण शिविर का हुआ आयोजन

    गीतांजलि पोस्ट/श्रेयांस बैद

           लूणकरणसर:-   राजस्थान पशुचिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय बीकानेर द्वारा संचालित पशु विज्ञान केंद्र, लूणकरनसर द्वारा दिनांक 13 अप्रेल 2023 को "गर्भावस्था के दौरान असामान्यताए, उनकी पहचान और प्रबंधन” विषय पर एक दिवसीय ऑनलाइन पशुपालक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया । इस प्रशिक्षण शिविर में पशुचिकित्सा अधिकारी डॉ. शेलेन्द्र मेहला द्वारा व्याख्यान दिया गया। डॉ. मेहला ने अपने व्याख्यान मे पशुओ मे गर्भावस्था के दौरान आने वाली असामान्यताए और उनकी पहचान बताते हुए इन असामान्यताओ के प्रबन्धन के लिए महत्वपूर्ण सुझाव दिये । केन्द्र के प्रभारी अधिकारी डॉ. अमित कुमार ने पशुपालकों को पशुओ के पोषण में खनिज लवणों के महत्व तथा इनकी कमी से होने वाली विभिन्न बीमारियो के बारे मे जानकारी दी। इस दौरान केंद्र के डॉ. हेमन्त कुमार ने पशुओं में कृमिनाशक दवा तथा संतुलित आहार के महत्व को विस्तार से समझाते हुए केंद्र की प्रयोगशाला में निशुल्क होने वाली रक्त, दूध, मल-मूत्र की विभिन्न जांचों के बारे में जानकारी दी और सभी पशुपालकों को पशु विज्ञान केन्द्र के विशेषज्ञों से संपर्क में रहकर ज़्यादा से ज़्यादा लाभ लेने के लिए प्रेरित किया । इस ऑनलाइन पशुपालक प्रशिक्षण शिविर में कुल 32 महिला एंव पुरुष पशुपालकों ने भाग लिया लिया।
  • श्री बालाजी गौ चिकित्सालय ट्रस्ट व ट्रोमा सेंटर का भव्य भूमि पूजन 27 अप्रेल को कालू (प्याऊ) पर

    गीतांजलि पोस्ट/श्रेयांस बैद

    लूणकरणसर:- श्री बालाजी गौ चिकित्सालय व ट्रोमा सेंटर का भव्य भूमि पूजन लूणकरणसर उपखंड के कालू थानान्तर्गत प्राचीन (पौ ) क्षेत्र प्याऊ पर विधि विधान से आयोजित किया जाएगा । प्राप्त जानकारी के अनुसार भूमिपूजन पूर्व विशाल गौ सेवार्थ जन हितार्थ सुंदरकांड समिति द्वारा सामूहिक सुंदरकांड का वाचन किया जाएगा । आयोजन समिति से जुड़े श्रवण तावनीयां ने बताया कि 6.25 बीघा भूमि पर लगभग 4 से 5 करोड रुपए की लागत से हिसार हरियाणा के गौभक्त राजेंद्र माहेश्वरी, कालू के गौरीशंकर झंवर हाल (कोलकाता) मुख्य रूप से यह हॉस्पिटल बनाने में लगे हुए हैं । जिसमें सुंदर कांड समिति की सम्पूर्ण सहभगिता है जिले भर में पहली बार बन रहे गौ सेवार्थ हॉस्पिटल के लिए भरपूर सहयोग मिल रहा है। 27 अप्रैल 2023 को संतो व गौ सेवकों के सानिध्य में वँहा पर नींव रखी जाएगी जिसमें हजारों गौ सेवक व उदार मना भामाशाह उपस्थित रहेंगे । गौरतलब है कि ट्रस्ट के निर्माण से पूर्व सारी तैयारियां को मूर्त रूप दिया जाकर 16 फरवरी 2023 को ट्रस्ट का पंजीयन 20 मार्च को भूमि रजिस्ट्री व 24 मार्च को बैंक में बचत खाता खुलवाने के साथ ही 24 मार्च को ही ट्रस्ट का 80 G में पंजीयन भी करवा दिया गया जिससे दान दाताओं को आयकर विभाग द्वारा हॉस्पिटल में दान करने पर इनकम टेक्स में छूट मिलने लगेगी । कार्य की निरन्तर गति स्वरूप भूमि समतलीकरण का कार्य तेजी से पौ प्याऊ पर चल रहा है वंही पौ पर स्थापित श्री बालाजी मंदिर का भी पुनरुद्धार करवाकर भव्य मन्दिर का भी निर्माण करवाया जाएगा ।

  • श्री सुपार्श्वनाथ जिनालय में विधि विधान से ध्वजारोहण

    गीतांजलि पोस्ट/श्रेयांस बैद

    लूणकरणसर:- श्री सुपार्श्वनाथ जैन जिनालय में विधि विधान से ध्वजारोहण शुशील कुमार सेठिया व भावना डागा द्वारा किया गया । जिनालय में भक्ति मय माहौल में भजन कीर्तन संकीर्तन व जिन बिंब का पूजन अर्चन किया गया । इस दौरान सुमति कुमार ,सुरेंद्र कुमार , मनीष डागा, छगन लाल बोथरा, डाल चंद बोथरा, भारत सरकार के भारतीय जीव जंतु कल्याण बोर्ड के मानद प्रतिनिधि श्रेयांस बैद , उर्वी बैद इत्यादि उपस्थित रहे । पुजारी बाबूलाल सेवग ने विधि विधान से कार्य सम्पन्न करवाया । इस दौरान सूरतगढ़ व पीलीबंगा से आये जैन समाज के लोग उपस्थित रहे ।