Author: newsgeetanjalipost

  • रक्तदान शिविर के पोस्टर का हुआ विमोचन

    महंत जुगल किशोर महाराज और सांभर वृताधिकारी सारिका खंडेलवाल ने किया विमोचन

    गीतांजलि पोस्ट/विनय शर्मा

    सांभर लेक:- रविवार को कस्बे की माली धर्मशाला में आयोजित होने वाले विशाल रक्तदान शिविर के पोस्टर का विमोचन हुआ। रक्तदान शिविर के पोस्टर का विमोचन गोवर्धन नाथ मंदिर के महंत जुगल किशोर महाराज और सांभर वृताधिकारी सारिका खंडेलवाल ने किया।


    सांभर वृताधिकारी सारिका खंडेलवाल ने कहा कि क्षेत्र के युवा रक्तदान के महत्व को समझते हुए इस पुनीत कार्य में रक्तदान करके किसी के जीवन को बचाने में अपनी अहम भूमिका निभा सकते हैं। वहीं महंत जुगल किशोर महाराज ने कहा कि स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान करते रहना चाहिए। हमारे द्वारा किया गया रक्तदान किसी का जीवन बचा सकता हैं।

  • पूर्व छात्र परिषद की बैठक हुई आयोजित

    गीतांजलि पोस्ट/विनय शर्मा


    सांभर लेक:-
    कस्बे के राजकीय शाकंभर स्नातकोत्तर महाविद्यालय में पूर्व छात्र परिषद (एल्यूमिनाई) की बैठक शुक्रवार को महाविद्यालय परिसर में आयोजित हुई। बैठक में महाविद्यालय के विकास और विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य को लेकर चर्चा हुई। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. दीपचंद डूडी द्वारा नेक तृतीय चक्र के निरीक्षण के दौरान पूर्व छात्र परिषद और भामाशाओं द्वारा दिए गए आर्थिक सहयोग और सकारात्मक सुझावों के लिए आभार प्रकट किया और सम्मान किया। प्राचार्य डूडी ने कहा कि महाविद्यालय के एल्यूमिनाई सदस्यों द्वारा जरूरत पड़ने पर महाविद्यालय को सहयोग मिलता रहता हैं। इस बार नेक की टीम द्वारा निरीक्षण में बाद महाविद्यालय को बी ग्रेड प्राप्त हुई हैं। इसमें पूर्व छात्र परिषद और भामाशाओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा हैं। एल्यूमिनाई सदस्यों की बैठक को योगी रमणनाथ महाराज ने भी संबोधित किया। योगी रमणनाथ महाराज ने भी महाविद्यालय के विकास पर बल दिया। इस अवसर पर पूर्व छात्र परिषद से कैलाश चन्द शर्मा, मोहन बधाला, अरुण शर्मा सहित अनेक पूर्व सदस्य और भामाशाह मौजूद रहे। वरिष्ठ संकाय सदस्य प्रो. अनवर कुरैशी ने नेक के दौरान कराए गए कार्यों का प्रस्तुतीकरण दिया। मंच का संचालन डॉ. जया राय ने किया।

  • राजकीय कार्य में लापरवाही और अनियमितता पर खनिज विभाग के दो अधिकारी निलंबित

    गीतांजलि पोस्ट

    जयपुर:- राजकीय कार्य में कोताही, लापरवाही और अनियमितता पर राज्य सरकार सख्ती से कार्यवाही कर रही है। खान एवं भूविज्ञान विभाग के दो अधिकारियों को कार्य में लापरवाही व अनियमितता बरतने पर राज्य सरकार ने आदेश जारी कर तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है।

    आदेशों के अनुसार खनिज अभियंता सतर्कता जैसलमेर श्री प्रकाश माली को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर उनका निलंबन काल के दौरान मुख्यालय उदयपुर रखा गया है। इसी तरह एक अन्य आदेश में सहायक खनिज अभियंता जालौर श्री राजेन्द्र चौधरी को भी तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। श्री चौधरी का निलंबन काल में मुख्यालय उदयपुर किया गया है।

    राज्य सरकार ने दोनों अधिकारियों को निलंबित कर स्पष्ट संदेश दिया है कि प्रदेश में अवैध खनन गतिविधियों पर कार्रवाई में शिथिलता, राजकीय कार्य में लापरवाही और अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

  • ACB की बड़ी कार्रवाई, रिश्वत लेते कांस्टेबल गिरफ्तार, SHO फरार

    गीतांजलि पोस्ट

    कोटा:- कैथून थाना क्षेत्र में एसीबी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक कांस्टेबल को 3 लाख की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी कांस्टेबल SHO के लिए रिश्वत ले रहा था।

    कार्रवाई का नेतृत्व एसीबी के एडिशनल एसपी विजय स्वर्णकार ने किया। जैसे ही SHO को भनक लगी, वह मौके से फरार हो गया। एसीबी टीम अब SHO की तलाश में जुटी हुई है।

  • भादरपुरा से कावड़ लेने देवयानी तीर्थ पहुंचा महिला मंडल

    गीतांजलि पोस्ट/विनय शर्मा

    सांभर लेक:- सावन के पवित्र महीने में अनेकों जगहों से कवर लेने श्रद्धालु सांभर स्थित देवयानी सरोवर पहुंच रहे हैं। प्रतिदिन हजारों की संख्या में कावड़िया देवयानी सरोवर से पवित्र जल लेकर जा रहे हैं। इसी क्रम में शनिवार को भादरपुरा से कावड़ लेनेमहिला मंडल सांभर स्थित देवयानी सरोवर पहुंचा। महिला मंडल में सैकड़ो महिलाएं व बालिकाएं डीजे की धुन पर नाचते गाते कावड़ लेकर रवाना हुई। इस अवसर पर अनुराधा टांक और हीरा देवी सैनी सहित अनेक महिलाएं मौजूद रही।

  • कावड़ियों के साथ पुलिस के सिपाही ने की मारपीट, ग्रामीणों में जबदस्त रोष


    सांभर के देवयानी सरोवर से कावड़ लेकर जा रहे थे कावड़िए,
    थाने के बाहर सैंकड़ों कावड़ियों ने इक्कठे होकर किया प्रदर्शन,
    सिपाही द्वारा माफी मांगने के बाद कावड़िए हुए रवाना,

    गीतांजलि पोस्ट (विनय शर्मा)
    सांभर लेक:- सावन का महीने में बाबा भोलेनाथ के भक्त तीर्थों से भगवान शिव के अभिषेक के लिए कावड़ लाते हैं। सांभर स्थित देवयानी सरोवर पर भी इस पवित्र महीने में हजारों भक्त कावड़ लेने आते हैं और देवयानी तीर्थ के पवित्र जल से बाबा का अभिषेक करते हैं। वहीं सांभर पुलिस के एक सिपाही द्वारा कावड़ियों के साथ मारपीट का मामला सामने आया हैं। घटना रविवार देर रात की हैं। कावड़ियों के डीजे को पुलिस द्वारा रोका गया था जिसके बारे में कावड़िए सांभर पुलिस के सिपाहियों से बात कर रहे थे तभी सांभर पुलिस का एक सिपाही आया और कावड़ियों से मारपीट करने लगा। इस घटना से कावड़ियों में काफी गुस्सा देखने को मिला। सभी कावड़िए सांभर थाने के बाहर इक्कठा हो गए और विरोध करने लगे। मामले की गंभीरता को देखते हुए सांभर थानाधिकारी राजेश कुमार ने कावड़ियों को समझाने की कोशिश की मगर कावड़ियों द्वारा मारपीट करने वाले सिपाही से माफी मंगवाने और सिपाही के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की गई। कावड़ियों का गुस्सा बढ़ता देख सांभर थानाधिकारी राजेश कुमार द्वारा सिपाही के बुलाकर कावड़ियों से माफी मंगवाई गई, जिसके बाद कावड़िए कावड़ लेकर रवाना हुए।

  • आशापुरी माता मंदिर में हुआ लावणियों का कार्यक्रम

    गीतांजलि पोस्ट/विनय शर्मा


    सांभर लेक:– सांभर की होली देश विदेश में काफी प्रसिद्ध हैं। यहां गई जाने वाली लावणियां भी लोगों के दिलों में इतनी अलग पहचान रखती है। कस्बे के आशापुरी माता मंदिर में होली के अवसर पर विशेष लावणियों के कार्यक्रम का आयोजन हुआ। देर रात तक स्थानीय कलाकारों द्वारा लावणियों की रंगारंग प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर पवन नामा, दामोदर गौड़, विजय प्रसाद काबरा, पवन व्यास सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

  • मानो तो मौज नहीं तो समस्या रोज

    गीतांजलि पोस्ट एडिटर/रेणु शर्मा

    “मानो तो मौज नहीं तो समस्या रोज”
    जीने के अलग अंदाज हैं मेरे
    मानो तो मौज नहीं तो समस्या रोज
    हैं शिकायतें तो हैं अपनापन भी
    शिकायतें भी उन्ही से जिनसे हैं अपनापन

    ख़ुदा न बदल सका इंसान को
    इंसान हैं जिनसे बदल डाले खुदा
    खत्म हो जाता हैं ओहदा और पद
    लेकिन दिलों में जिंदा रहता हैं इंसान
    मानो तो मौज नही तो समस्या रोज
    यही है कहानी जिंदगी की

    माना जिद्दी होती हैं मंजिलें
    लेकिन जब हम जिद पर होते है
    तो वहां तूफान भी हार जाते हैं
    एक छोटा सा शब्द है लगन
    लग जाता हैं तो बदल देता हैं जीवन

    संबंध कभी जीतकर नहीं निभाए जाते
    अपनों को जिताने के लिये खुद को हराना होता है
    झुकना होता है सहना होता हैं
    यह वहीं कर सकता हैं
    जिसे होती हैं समझ रिश्तों की
    वरना मतलब के रिश्तें रखने वालों को
    तो कोई हरा हरा भी नहीं सकता

    कर देती हैं गुमराह
    गलत सोच और गलत अंदाजा
    आधे लोग तो रिश्ते भी
    यही सोच कर निभा रहे हैं
    की काम पड सकता हैं

    तभी हम कहते हैं
    जीने के अलग अंदाज हैं मेरे
    मानो तो मौज नही तो समस्या रोज
    यही है कहानी जिंदगी की
    लेखिका© – रेणु शर्मा

  • फुलेरा आबकारी पुलिस की बड़ी कार्यवाही, अवैध रूप से ले जा रही शराब की 405 पेटियां जप्त

    पेट्रोलिंग ऑफिसर नरेंद्र सिंह के नेतृत्व में दिया कार्यवाही को अंजाम

    मिल्क रस्क (टोस्ट) की आड़ में ले जाई जा रही थी शराब
    जप्त शराब की कीमत 30 लाख रुपए आंकी जा रही है

    गीतांजलि पोस्ट/विनय शर्मा

    फुलेरा:- सोमवार को अवैध शराब के खिलाफ फुलेरा आबकारी ने बड़ी कार्यवाही करते हुए अवैध रूप से ले जा रही शराब की 405 पेटियों को जप्त किया हैं। मुखबिर की सूचना पर नाकाबंदी के दौरान आबकारी पुलिस द्वारा एक ट्रक को रोका गया। ट्रक में मिल्क रस्क (टोस्ट) की आड़ में शराब ले जाई जा रही थी। फुलेरा आबकारी पुलिस से अवैध रूप से ले जा रही शराब के 405 पेटियों को जप्त कर लिया और ट्रक चालक प्रमोद कुमार निवासी उत्तरप्रदेश को गिरफ्तार कर लिया। अवैध जप्त शराब की कीमत करीब 30 लाख रुपए आंकी जा रही हैं।


    फुलेरा आबकारी थाने के पेट्रोलिंग ऑफिसर नरेंद्र सिंह सांजू ने बताया कि आबकारी आयुक्त ओम प्रकाश कसेरा के आदेशों की पालना में अतिरिक्त आबकारी आयुक्त राकेश शर्मा, अनिल यादव DEO जयपुर ग्रामीण व ज्ञान प्रकाश मीणा उपायुक्त EPF जयपुर के निर्देशानुसार एवं कैलाश चौधरी (RPS) AEO EPF जयपुर ग्रामीण के निकट सुपरविजन में अन्य राज्य की शराब के विरुद्ध कार्यवाही में मिल्क रस्क (टोस्ट) के नीचे छुपाकर ले जा रही अवैध रूप से चंडीगढ़ निर्मित शराब की 405 पेटियां ले जाते हुए एक ट्रक को रोका गया और शराब जप्त की और ट्रक चालक को गिरफ्तार किया गया हैं। कार्यवाही में सिपाही सुमेर सिंह, इन्द्र सिंह व बाबू लाल (AEO कार्यालय) का विशेष योगदान रहा।

  • सांभर महोत्सव सीजन 2 का हुआ आगाज

    सांभर महोत्सव के शुभारंभ पर पहुंची उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी

    दीया कुमारी ने झील में आए पक्षियों को निहारकर जताई खुशी

    गीतांजलि पोस्ट/विनय शर्मा


    सांभर लेक:- पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पर्यटन विभाग और जिला प्रशासन द्वारा शुरू हुए तीन दिवसीय सांभर महोत्सव का शुभारंभ 26 जनवरी को राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी के द्वारा किया गया। उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी के सांभर महोत्सव के कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने पर कार्यक्रम स्थल पर मौजूद पर्यटक और क्षेत्रवासियों में काफी खुशी देखने को मिली। वहीं दीया कुमारी ने सांभर महोत्सव में हो रही गतिविधियों को बारीकी से देखा। दीया कुमारी ने सांभर हेरिटेज ट्रेन से झील की खूबसूरती और पक्षियों को निहारा। पक्षियों को देखने के बाद उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी काफी खुश नजर आई। इस अवसर पर दीया कुमारी ने कहा कि सांभर पर्यटन के क्षेत्र में काफी विकसित हो सकता हैं। पूर्व में जब राजस्थान में भाजपा की सरकार थी तब सांभर में पर्यटन के क्षेत्र में कार्य हुए थे परंतु कांग्रेस सरकार द्वारा सांभर में पर्यटन क्षेत्र में कोई कार्य नहीं हुआ। सांभर को अब पुनः पर्यटन के रूप में विकसित करने के प्रयास किए जाएंगे।

    भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत:


    सांभर पहुंचने पर पूर्व विधायक निर्मल कुमावत के नेतत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा कस्बे के गट्टाणी गार्डन में उपमुख्यमंत्री का स्वागत किया। साथ ही शहर के लोगों द्वारा उपमुख्यमंत्री को क्षेत्र में व्याप्त समस्याओं के समाधान के लिए ज्ञापन दिए।

    पक्षियों को देखकर हुई खुश:


    सांभर पहुंची दीया कुमारी ने झील क्षेत्र में आए पक्षियों को निहारा। पक्षियों को देखकर उपमुख्यमंत्री काफी खुश नजर आई।

    सांभर को पर्यटन में विकसित करने के होंगे प्रयास:


    सांभर महोत्सव में पहुंची उपमुख्यमंत्री ने कहा कि सांभर काफी अच्छी जगह हैं, सांभर को पर्यटन के क्षेत्र में काफी विकसित किया जा सकता हैं। पूर्व में जब भाजपा की सरकार थी तब सांभर में पर्यटन के कार्य हुए थे परंतु कांग्रेस की सरकार बनते ही सांभर में पर्यटन के कार्य नहीं हुए, परंतु अब सांभर में पुनः पर्यटन के कार्य होंगे। सांभर पर्यटकों को अपनी तरफ आकर्षित करने में सक्षम हैं।