Author: newsgeetanjalipost

  • आईपीएस पंकज चौधरी सांभर थाने पहुंचे

    गीतांजलि पोस्ट/विनय शर्मा

    सांभर लेक:- 2009 बैच के आईपीएस पंकज चौधरी गुरुवार शाम सांभर थाने पहुंचे। आईपीएस पंकज चौधरी ने सांभर पहुंचकर सांभर थाने का निरीक्षण किया। साथ ही पंकज चौधरी ने सीएलजी सदस्यों, सुरक्षा सखी, ग्राम सेवक सहित अनेक लोगों के साथ बैठक की। आईपीएस चौधरी ने सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी दी। पंकज चौधरी ने सांभर थाने पहुंचकर वृताधिकारी सांभर लक्ष्मी सुथार और सांभर थानाधिकारी राजेंद्र यादव को क्षेत्र के स्कूलों से बच्चों को थाने बुलाकर उन्हें पुलिस की कार्यशैली के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर सी.पी. व्यास, अशोक पारीक, सुनीता शर्मा, सोनाली पाराशर सहित कस्बे के गणमान्य लोग मौजूद रहे।

  • मतदान दिवस पर हुई निबंध प्रतियोगिता

    गीतांजलि पोस्ट/विनय शर्मा

    सांभर लेक:- सांभर स्थित शाकंभर स्नातकोत्तर महाविद्यालय में विश्व मतदान दिवस पर इलेक्ट्राल लिट्रेसी क्लब द्वारा “मतदान दिवस का महत्व” पर प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। निबंध प्रतियोगिता में रिषिका कुमावत प्रथम और सूरज कुमार गवारिया द्वितीय रहा। निबंध प्रतियोगिता का आयोजन इलेक्ट्राल लिट्रेसी क्लब के संयोजक डॉ महादेव सिंह ने किया। प्राचार्य प्रो. डी.सी डूडी ने निबंध प्रतियोगिता में विजेता छात्र छात्राओं को बधाई दी और उसके उज्जवल भविष्य की कामना की।इस अवसर पर प्राचार्य डूडी ने महाविद्यालय के संकाय सदस्यों, मंत्रालयिक कर्मचारियों व विद्यार्थियों को मतदान दिवस की शपथ दिलाई।

  • राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा पर जगमग हुआ सांभर, देवयानी सरोवर 25000 दीपों से हुआ रोशन

    कस्बे के बाजारों में हुई विशेष रोशनी

    प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर हुई आतिशबाजी

    गीतांजलि पोस्ट/विनय शर्मा

    सांभर लेक:- राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर सांभर के मंदिरों में भगवान का विशेष श्रृंगार किया गया और मंदिरों को सजाया गया। कस्बे के गोला बाजार में व्यापारियों द्वारा सुंदरकांड का पाठ किया गया। कस्बे के सभी बाजारों को रोशनी से सजाया गया। कस्बे के मुख्य बाजारों में भगवान राम की विशेष पूजा भी की गई। प्रसिद्ध देवयानी सरोवर पर भगवान की सजीव झांकी सजाई गई। पूर्व विधायक निर्मल कुमावत, दीनदयाल कुमावत, नगर पालिका मंडल अध्यक्ष बालकिशन जांगिड़, अधिशासी अधिकारी कंचन राठौड़, सहित अनेक संतों ने भगवान की पूजा की।

    देवयानी सरोवर को 25000 हजार दीपकों से सजाया गया:
    विश्व प्रसिद्ध देवयानी सरोवर को 25000 दीपकों से रोशन किया गया। देवयानी सरोवर के सभी मंदिरों को विशेष रूप से सजाया गया। देवयानी सरोवर पर एनसीसी, स्काउट और एनएसएस के बच्चों द्वारा भी विशेष सेवाएं दी गई।

    जगह-जगह की गई आतिशबाजी:
    शहर की मुख्य बाजारों में विशेष रूप से आतिशबाजी की गई। कस्बे के गोला बाजार पंच बत्ती टी न्यू मार्केट नया बस स्टैंड देवयानी सरोवर पर आतिशबाजी की गई।

  • सांभर फेस्टिवल को लेकर उपखंड अधिकारी ने ली बैठक

    सांभर फेस्टिवल को सफल बनाने के हेतु लिए सुझाव

    गीतांजलि पोस्ट/विनय शर्मा

    सांभर लेक:- सांभर में आयोजित होने वाले सांभर फेस्टिवल सीजन 2 को लेकर सांभर उपखंड अधिकारी रामकुमार वर्मा की अध्यक्षता में बैठक हुई। पालिका सभागार में हुई बैठक में सांभर महोत्सव सीजन 2 को सफल बनाने के लिए बैठक में मौजूद सभी अधिकारियों से सुझाव लिए। इससे पूर्व पर्यटन विभाग के उपेंद्र शेखावत ने होने वाले सांभर महोत्सव की सांभर महोत्सव का आयोजन 26-28 जनवरी को होगा। इसके साथ ही कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी गई और शेखावत ने बताया कि राजस्थान सरकार की पर्यटन मंत्री और उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने भी सांभर महोत्सव में आने पर अपनी सहमति जताई हैं। मीटिंग के दौरान उपखंड अधिकारी रामकुमार वर्मा ने सभी अधिकारियों को सांभर महोत्सव के दौरान अपनी जिम्मेदारियों को पूरी तरह से निभाने के लिए कहा। बैठक के दौरान उपखंड अधिकारी रामकुमार वर्मा, पर्यटन विभाग के उपेंद्र शेखावत, सांभर नगरपालिका अध्यक्ष बालकिशन जांगिड़, सांभर थानाधिकारी राजेंद्र यादव, ब्लॉक सीएमएचओ राज चौधरी, शाकंभर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ डी सी डूडी सहित अनेक विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

  • सांभर व आसपास के क्षेत्रों में भूकंप के झटके हुए महसूस

    गीतांजलि पोस्ट/विनय शर्मा

    सांभर लेक:- जयपुर जिले के सांभर क्षेत्र में भूकंप के झटके हुए महसूस, भूकंप के झटके से लोग डर से निकले घरों के बाहर, गुरुवार सुबह 7:28 पर 5 सेकंड तक भूकंप के झटके महसूस किए गए है, लोग डर से घरों के बाहर निकल आए। हालांकि इससे कोई नुकसान की खबर नहीं है।
    मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर व नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.8 मापी गई है। भूकंप जमीन की 16 किलोमीटर की गहराई पर हुआ।

  • राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा दिवस को हर्षोल्लास से मनाने को लेकर हुई बैठक

    नगर पालिका सभागार में पालीका अध्यक्ष बालकिशन जांगिड़ की अध्यक्षता में हुई बैठक

    गीतांजलि पोस्ट/विनय शर्मा

    सांभर लेक:- राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर एक बैठक नगर पालिका अध्यक्ष बालकिशन जांगिड़ की अध्यक्षता में पालिका सभागार में आयोजित हुई। बैठक में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दौरान शहर के मंदिरों को सजाने, आतिशबाजी व हर्षोल्लास के साथ इस आयोजन को करने पर विचार विमर्श हुआ। कई विभागों के साथ ही शहर के गणमान्य लोग मौजूद रहे। बैठक में शहर में स्थित पौराणिक तीर्थ देवयानी सरोवर पर 25000 दीपक जलाने, आतिशबाजी करने और मंदिरों की भव्य सजावट करने का निर्णय लिया गया। कार्यक्रम के लिए विभिन्न कमेटियां भी बनाई गई। बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष बालकिशन जांगिड़, सांभर थानाधिकारी राजेंद्र यादव, नेता प्रतिपक्ष अनिल गट्टानी, कनिष्ठ अभियंता जलदाय विभाग, कनिष्ठ अभियंता विद्युत विभाग, वरिष्ठ पत्रकार व समाजसेवी कैलाश शर्मा, पार्षद विजय प्रजापत, हिमांशु बुनकर, पूर्व पार्षद विष्णु सिंघानिया, मनीष सूंठवाल सहित अनेक संगठनों से लोग मौजूद रहे।

  • हजरत हुसामुद्दीन चिश्ती जिगर सोख्ता के 705 वें उर्स का आज झण्डे की रस्म के साथ होगा आगाज

    गीतांजलि पोस्ट/विनय शर्मा

    सांभर लेक (विनय शर्मा):- हजरत हुसामुद्दीन चिश्ती जिगर सोख्ता के 705 वें उर्स का आगाज आज झंडे की रस्म के साथ होगा। सांभर स्थित हजरत ख्वाजा हुसामुद्दीन चिश्ती जिगर सोखता (र,अ,) दरगाह शरीफ पुरानी धानमंडी सांभर लेक में 705 वां उर्स काआयोजन 23 जनवरी से 26 जनवरी तक होगा। उर्स के आयोजन से पूर्व 18 जनवरी को सफातखान, फारुख खान, इकबाल खान, जुल्फीकार, वहिद खान तथा हाजी बाबू खान (रिटायर्डथानेदार) एवं समस्त अगवान परिवार की ओर से झंडे की रस्म अदा की जाएगी। अगवान परिवार के फारुख खान ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी उर्स मेले में झंडे की रस्म के लिए परिवारजन गाजे बाजे व लवाजमें के साथ सांभर कस्बे के प्रमुख मार्गो से होते हुए झंडा हजरत ख्वाजा हुसामुद्दीन चिश्ती जिगर सोखता दरगाह शरीफ पुरानी धान मंडी सांभर लेकर पहुंचेगे, जहां झंडे की रस्म अदा की जाएगी। इस दौरान मलंगों द्वारा हैरत अंगेज करतब दिखाए जाएंगे।

  • स्वर्गीय धर्मदास खुशालानी की स्मृति में लगया निशुल्क नेत्र व जांच शिविर

    गीतांजलि पोस्ट/विनय शर्मा

    सांभर लेक :- स्वर्गीय धर्मदास खुशालानी अजमेर वाले की स्मृति में उनके परिजनों द्वारा निशुल्क मोतियाबिंद जांच एवं लैंस प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन किया गया। आयोजककर्ता विनोद विनोद खुशालानी व मनीष खुशलानी के द्वारा शंकरा आई हॉस्पिटल के सहयोग से इस शिविर का आयोजन कस्बे की धानमंडी स्थित अग्रवाल धर्मशाला में किया गया। इस अवसर पर नरेश आहूजा ने बताया कि यह शिविर हर माह के तीसरे बुधवार को लगाया जाता है। शिविर के माध्यम से 90 लोगों की निशुल्क जांच की गई 55 लोगों को चश्मा वितरीत किए गए। शिविर के माध्यम से 25 मरीजों को बस द्वारा ऑपरेशन से लैंस प्रत्यारोपण के लिए जयपुर ले जाया गया। इस मौके संजय आहूजा, मोतीलाल गोटेचा, पवन मोदी, प्रदीप गांधी, नारायण दास सबनानी, महेंद्र बंजारा, दामोदर शर्मा सहित अनेक लोगों ने अपनी सेवाएं दी।

  • धूमधाम से मनाया राष्ट्रीय युवा दिवस

    गीतांजलि पोस्ट/विनय शर्मा

    सांभर लेक:- राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सांभर लेक में स्वामी विवेकानंद जयंती को युवा दिवस के रूप में धूमधाम से मनाया गया l जिसमें करियर गाइडेंस वक्ता एवं अतिथि के रूप में डॉ.मनोज कुमार जुलूथरिया, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी, आयुर्वेदिक औषधालय, सांभर लेक ने मेडिकल के क्षेत्र में, हेमा चौधरी, कनिष्ठ अभियंता, विद्युत विभाग ने इंजीनियरिंग क्षेत्र एवं नितिन भार्गव एचडीएफसी शाखा प्रबंधक सांभर लेक ने बैंकिंग सेक्टर के बारे में छात्राओं को विस्तार से जानकारी दी एवं उज्जवल भविष्य निर्माण के लिए प्रोत्साहित किया l कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य जितेंद्र कुमार गुप्ता द्वारा की गई एवं अतिथियों का स्वागत सत्कार किया गया l उप प्रधानाचार्य रामेश्वर लाल मीणा ने अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया l विद्यालय में ब्यूटी एंड वैलनेस एवं इलेक्ट्रॉनिक एंड हार्डवेयर की छात्राओं हेतु कौशल प्रदर्शनी प्रतियोगिता आयोजित की गई l जिसमें कक्षा 10 की छात्रा उमा सैनी ने ब्यूटी एंड वैलनेस में एवं रौनक वर्मा ने इलेक्ट्रॉनिक्स एंड हार्डवेयर में प्रथम स्थान प्राप्त किया l कार्यक्रम में रचना मोदी, विपिन खंडेलवाल, लक्ष्मण सिंगोदिया, लवीका छिपा , स्वाती यादव, हेमराज मीणा, प्रभु दयाल मीणा, महेंद्र दायमा, शैला चौहान, प्रेम प्रकाश, विनोद दुलारिया, अनिल माहेश्वरी, गीता जाखड़, कुंदन मल, मुकेश मौर्य, सुरेंद्र मीणा, राहुल परेवा, काशीराम, दीपक कुमार, हितेश कुमावत, सुचित्रा जैन, परशुराम मीणा सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहे l

  • कर्तव्य बोध दिवस कार्यक्रम का हुआ आयोजन

    राजकीय शाकंभर महाविद्यालय में हुआ कार्यक्रम आयोजित

    गीतांजलि पोस्ट/विनय शर्मा

    सांभर लेक:- राजकीय शाकम्भर स्नातकोत्तर महाविद्यालय में अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ राजस्थान (उच्च शिक्षा) के तत्त्वावधान में “कर्तव्य बोध दिवस” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आरम्भ माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं स्वामी विवेकानन्द एवं नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के चित्रों पर माल्यार्पण के साथ किया गया। महाविद्यालय के शिक्षकों द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई। डॉ भगवान सहाय शर्मा ने लौकिक मांगलचरण एवं काव्य पाठ प्रस्तुत किया। संगठन के इकाई के सचिव प्रो रुबेन सरन माथुर ने शैक्षिक महासंघ का परिचय एवं गतिविधियों का विवरण प्रस्तुत किया।
    अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ राजस्थान (उच्च शिक्षा ) के प्रदेश अध्यक्ष डॉ दीपक कुमार शर्मा ने विषय की प्रस्तावना रखते हुए कहा कि वास्तविक धर्म मात्र पूजा पाठ नहीं अपितु अपने कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक निर्वहन है। शैक्षिक महासंघ केवल अधिकारों की बात नहीं करता अपितु अपने कर्तव्यों का स्मरण कर उनके अनुरूप आचरण को प्रेरित करता है। यह कार्यक्रम इसी उद्देश्य से प्रतिवर्ष आयोजित किया जाता है। उन्होंने प्रेरणादायी दृष्टांत के माध्यम से कर्तव्य बोध के विषय को स्पष्ट किया एवं बताया यदि प्रत्येक मनुष्य अपने लिये निर्धारित कर्तव्यों का समर्पित भाव से निर्वहन करे तो समाज हर दृष्टि से समृद्ध एवं हमारा राष्ट्र शक्ति संपन्न एवं परम वैभव को प्राप्त कर सकेगा।
    कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं वक्ता डॉ ओ पी दायमा पूर्व संयुक्त निदेशक कॉलेज शिक्षा विभाग राजस्थान रहे। उन्होंने अपने उद्बोधन में रामायण एवं महाभारत के पौराणिक प्रसंगो के माध्यम से कर्तव्य बोध को स्पष्ट किया। उन्होंने कहा कि कर्तव्य पथ पर अडिग रह कर ही हम अपने ध्येय को प्राप्त कर सकते हैं और यही हमारी संस्कृति सिखाती है। उन्होंने कहा कि आज की नई पीढ़ी को वृद्ध जनों के प्रति अपना दायित्व और उनकी भावनाओं को समझना होगा। उन्होंने उपस्थित विद्यार्थियों से श्री राम के जीवन आदर्शो पर चलने का आह्वान किया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ डी सी डूडी ने विद्यार्थियों से स्वामी विवेकानंद एवं नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वान किया I उन्होंने कहा कि हमें अपने अधिकारों के साथ साथ अपने कर्तव्यों के निर्वहन के प्रति भी जागरूक रहना चाहिये।
    कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रो रुबेन सरन माथुर ने किया।