सांभर लेक:- श्री रामलीला अभिनय समिति के तत्वाधान में चल रही रामलीला के द्वितीय दिवस पर देवताओं की प्रार्थना पर भगवान विष्णु का अवतार लेने का आश्वासन और उसके पश्चात महारानी कौशल्या का भगवान विष्णु से बाल रूप में अवतार लेने का आग्रह, राम जन्म , नामकरण संस्कार, दशरथ विश्वामित्र संवाद, ताड़का वध तथा अहिल्या उद्धार की मार्मिक लीलाएं प्रस्तुत की गई।
दशरथ की भूमिका में रामलीला के निर्देशक वरिष्ठ रंगकर्मी एवं कवि राजेश आचार्य, वशिष्ठ – रतन शर्मा, विश्वामित्र पवन डीडवानिया, इंद्र – गिरीश सोनी, ब्रह्मा जी- राजेंद्र कुमावत, पवनदेव- राजू जयपुरिया, भगवान शंकर -लक्ष्मी कांत शर्मा तथा भगवान विष्णु एवं राम की भूमिका मे शुभम आचार्य तथा लक्ष्मण की भूमिका यश जांगिड़ ने अभिनीत की ताड़का की भूमिका में नवरत्न सैनी ने जनता को प्रभावित किया, दशरथ विश्वामित्र संवाद को लोगों ने एकाग्रचित होकर सुना और तालिया की गड़गड़ाहट से जम कर प्रतिक्रिया दी l
सांभर लेक:- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर चल रहे सेवा पखवाड़े के तहत अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित होते रहे हैं। इसी क्रम में विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन रविवार 29 सितंबर को अंबेडकर भवन में आयोजित होगा। शिविर को लेकर भाजपाइयों के साथ ही आमजन में काफी उत्साह देखने को मिल रहा हैं। रक्तदान शिविर के पोस्टर का विमोचन भी कर दिया गया हैं। पोस्टर विमोचन में नगरपालिका अध्यक्ष बालकिशन जांगिड़, अनिल गट्टानी, भाजपा मंडल अध्यक्ष जितेंद्र डांगरा, पूर्व पालिका अध्यक्ष विनोद सांभरिया सहित अनेक लोग मौजूद रहे। शिविर की तैयारियों को लेकर भाजपा के फुलेरा विधानसभा संयोजक वर्धमान काला ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर चल रहे सेवा पखवाड़े के तहत इस रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा हैं। शिविर की तैयारियां तीव्र गति से चल रही हैं। इसके साथ ही वर्धमान काला ने सभी व्यक्तियों से रक्तदान करने की अपील भी की। शिविर में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़, जयपुर ग्रामीण सांसद राव राजेंद्र सिंह, पूर्व विधायक निर्मल कुमावत को भी आमंत्रित किया गया हैं।
चार मासूम बच्चों के साथ मां घर के बाहर सोने को मजबूर
सांभर क्षेत्र के गोपालपुरा गांव का है मामला
गीतांजलि पोस्ट/विनय शर्मा
सांभर लेक:- सांभर कस्बे सहित क्षेत्र में तेज बारिश का कहर देखने को मिल रहा हैं। के राजस्व गांव गोपालपुरा में तेज बारिश के चलते कई मकानों में दरारें चल गई हैं। वहीं कुछ मकान धराशाही हो गए हैं। बारिश का कहर राजस्व गांव गोपालपुरा में स्वर्गीय पांचूराम यादव के घर पर भी पड़ा। तेज बारिश से मकान में काफी दरारें आ गई और दरारें प्रतिदिन काफी बढ़ रही हैं, ऐसे में मकान कभी भी गिरने का अंदेशा बना हुआ हैं। मजबूरीवश पांचुराम की पत्नी अपने चार मासूम बच्चों के साथ घर के बाहर सोने को मजबूर हैं। डर की वजह से घर के सामान भी बाहर रख दिया गया हैं। लगातार हो रही बारिश से घर तक पहुंचना भी मुश्किल हो गया हैं। जगह जगह पानी से पूरा रास्ता अवरुद्ध हो गया हैं। ग्रामीणों का कहना है कि इस संदर्भ में सरपंच को कई बार इस समस्या के बारे में अवगत कराया गया है, परंतु अभी तक इसका कोई समाधान नहीं हुआ हैं।
तहसीलदार को खेजडी वृक्षों की नीलामी रोकने के लिए सौंपा गया ज्ञापन।
सांभर तहसीलदार ने राज्य वृक्ष खेजडी के 617 वृक्षों को जयपुर कलेक्टर के आदेश का हवाला देकर नीलामी का दिया आदेश।
पर्यावरणविद प्रेमियों ने सांभर तहसील कार्यालय पर डाला पड़ाव। राज्य वृक्षों को बचाने के लिए चिपको आंदोलन की दी चेतावनी।
गीतांजलि पोस्ट/विनय शर्मा
सांभर लेक:- एक और जहां सरकार राजस्थान प्रदेश को हरा भरा बनाने के लिए लिए हरियालो राजस्थान अभियान की शुरुआत कर रही है वही कुछ सरकारी कारिंदों द्वारा निजी कंपनियों व माफियाओं की मिलीभगत कर राज्य वृक्ष खेजडी के 617 वृक्षों पर कुल्हाडे चलाने की तैयारी शुरू कर दी है, जानकारी के मुताबिक सांभर तहसील परिक्षेत्र के हिरनोदा रेलवे फाटक के समीप एक निजी कंपनी द्वारा टर्मिनल यार्ड के निर्माण को लेकर दौर सौ बीघा कृषि भूमि पर मौजूद 617 राज्य वृक्ष खेजडी की कटाई को लेकर नीलामी आदेश जारी कर दिये गये है पेड़ों की नीलामी 6 सितंबर को सुबह रखी गई है। जिसका विरोध स्थानीय ग्रामीणों के साथ साथ पर्यावरण संरक्षण की दिशा में कार्य कर रहे पर्यावरण प्रेमी भी खेजडी बचाओ पर्यावरण बचाओ संरक्षण की मुहिम में शामिल हो चुके हैं। पर्यावरणविद अमर भहडा ने बुधवार को टीम सहित किसानों व सैकड़ों पर्यावरणविदों के साथ सांभर कस्बे में 1 किलोमीटर दूरी की खेजडी बचाओ पर्यावरण बचाओ यात्रा निकाली गई जो सांभर तहसील कार्यालय पर जाकर पहुंची, पर्यावरणविद अमर भहडा के नेतृत्व में ग्रामीणों व संतो, व पर्यावरणविदों ने हिरनोदा रेलवे फाटक के समीप खेजडी के वृक्षों की नीलामी रोकने साथ ही काटी गई खेजडी वृक्षों की जगह नई खेजडी लगवाने की मांग रखी। इस संबंध में सांभर तहसीलदार कृष्णा शर्मा को ज्ञापन भी सौंपा गया हैं। पर्यावरणविद अमर भहडा ने बताया कि खेजडी वृक्षों की कटाई किसी भी सूरत मे नही होने दी जायेगी। नीलामी प्रक्रिया निरस्त करनी पड़ेगी। ग्रामीणों व पर्यावरणविदों व संतो का दल कल जयपुर ग्रामीण जिला कलेक्टर सहित वन मंत्री संजय शर्मा व मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मुलाकात कर 617 वृक्षों के संरक्षण की मांग करेंगे। इस दौरान पर्यावरणविद अमर भहडा,समाजसेवी सुखा राम भहडा, संत सुखा राम महाराज मूढियागढ, शुधीर भहडा, अनिल भहडा, बलराम जाखड, देवाराम चौधरी, नीलेश नेटवाल, प्रकाश चौधरी, अशोक मीणा, सचिन गुर्जर, केशव मीणा, हंसराज चौधरी, कृष्ण कुमावत, रामजीवन बिजारणियां सहित कई पर्यावरणविद मौजूद रहे।
इनका कहना है :-
हिरनोदा रेलवे फाटक के समीप 617 राज्य वृक्ष खेजडी के वृक्षों के संरक्षण के लिए सांभर तहसील कार्यालय में रैली के माध्यम से ज्ञापन तहसीलदार कृष्णा शर्मा को सौंपा है। खेजडी की नीलामी व कटाई किसी भी स्थिति में स्वीकार नही है। हम 6 सितंबर को मां अमृता देवी खेजडी चिपको आंदोलन की शुरुआत करेंगे। अगर राज्य वृक्षों पर कटाई होगी तो हम सभी अपना बलिदान खेजडी के साथ देंगे। इसके साथ ही उग्र खेजडी चिपको आंदोलन शुरू किया जाएगा। अमर भहडा- पर्यावरणविद सांभर
साधू संत हमेशा प्रकृति मां की आराधना करते हैं। खेजडी हमारी मां की तरह देवत्व समान वृक्ष है जिसकी कटाई बर्दाश्त नही करेंगे। हम संत समाज कल मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा व वन मंत्री संजय शर्मा से मुलाकात कर मामले का संज्ञान लेंगे। इसके साथ ही कतई खेजडी की कटाई नही होने देंगे।
संत सुखराम संत आश्रम मुंडियागढ
‘टर्मिनल निर्माण को लेकर सरकारी प्रोजेक्ट के तहत उच्च स्तर पर आदेशों की पालना में पेड़ो के कटाई की जा रही हैं। इनमें अन्य पेड़ों के साथ राज्य वृक्ष खेजडी भी हैं। कलेक्टर महोदय के अनुमति पर इनकी कटाई का आदेश दिया गया हैं।
सांभर लेक:- कस्बे की माली धर्मशाला में योगिता ओझा के जन्मदिन के उपलक्ष में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। शिविर का प्रारंभ गोवर्धन नाथ मंदिर के महंत जुगल किशोर महाराज द्वारा दीप प्रज्जवलित करके किया गया। महंत जुगल किशोर महाराज ने कहा कि स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान करते रहना चाहिए। हमारे द्वारा किया रक्तदान किसी का जीवन बचा सकता हैं। जयप्रकाश ओझा ने बताया कि रक्तदान शिविर में 65 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ। रक्त संग्रहण वंदे ब्लड सेंटर जयपुर द्वारा किया गया। शिविर में ब्लड सेंटर द्वारा दी गई सेवा के लिए उन्हें सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर विनय शर्मा, लक्की शर्मा, शोभित शर्मा, रोनक स्वामी, राहुल सैनी, संजय सैनी, गोविंद सैनी, चंद्रप्रकाश सैनी, मुकेश मालाकर सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
महंत जुगल किशोर महाराज और सांभर वृताधिकारी सारिका खंडेलवाल ने किया विमोचन
गीतांजलि पोस्ट/विनय शर्मा
सांभर लेक:- रविवार को कस्बे की माली धर्मशाला में आयोजित होने वाले विशाल रक्तदान शिविर के पोस्टर का विमोचन हुआ। रक्तदान शिविर के पोस्टर का विमोचन गोवर्धन नाथ मंदिर के महंत जुगल किशोर महाराज और सांभर वृताधिकारी सारिका खंडेलवाल ने किया।
सांभर वृताधिकारी सारिका खंडेलवाल ने कहा कि क्षेत्र के युवा रक्तदान के महत्व को समझते हुए इस पुनीत कार्य में रक्तदान करके किसी के जीवन को बचाने में अपनी अहम भूमिका निभा सकते हैं। वहीं महंत जुगल किशोर महाराज ने कहा कि स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान करते रहना चाहिए। हमारे द्वारा किया गया रक्तदान किसी का जीवन बचा सकता हैं।
सांभर लेक:- कस्बे के राजकीय शाकंभर स्नातकोत्तर महाविद्यालय में पूर्व छात्र परिषद (एल्यूमिनाई) की बैठक शुक्रवार को महाविद्यालय परिसर में आयोजित हुई। बैठक में महाविद्यालय के विकास और विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य को लेकर चर्चा हुई। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. दीपचंद डूडी द्वारा नेक तृतीय चक्र के निरीक्षण के दौरान पूर्व छात्र परिषद और भामाशाओं द्वारा दिए गए आर्थिक सहयोग और सकारात्मक सुझावों के लिए आभार प्रकट किया और सम्मान किया। प्राचार्य डूडी ने कहा कि महाविद्यालय के एल्यूमिनाई सदस्यों द्वारा जरूरत पड़ने पर महाविद्यालय को सहयोग मिलता रहता हैं। इस बार नेक की टीम द्वारा निरीक्षण में बाद महाविद्यालय को बी ग्रेड प्राप्त हुई हैं। इसमें पूर्व छात्र परिषद और भामाशाओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा हैं। एल्यूमिनाई सदस्यों की बैठक को योगी रमणनाथ महाराज ने भी संबोधित किया। योगी रमणनाथ महाराज ने भी महाविद्यालय के विकास पर बल दिया। इस अवसर पर पूर्व छात्र परिषद से कैलाश चन्द शर्मा, मोहन बधाला, अरुण शर्मा सहित अनेक पूर्व सदस्य और भामाशाह मौजूद रहे। वरिष्ठ संकाय सदस्य प्रो. अनवर कुरैशी ने नेक के दौरान कराए गए कार्यों का प्रस्तुतीकरण दिया। मंच का संचालन डॉ. जया राय ने किया।
जयपुर:- राजकीय कार्य में कोताही, लापरवाही और अनियमितता पर राज्य सरकार सख्ती से कार्यवाही कर रही है। खान एवं भूविज्ञान विभाग के दो अधिकारियों को कार्य में लापरवाही व अनियमितता बरतने पर राज्य सरकार ने आदेश जारी कर तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है।
आदेशों के अनुसार खनिज अभियंता सतर्कता जैसलमेर श्री प्रकाश माली को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर उनका निलंबन काल के दौरान मुख्यालय उदयपुर रखा गया है। इसी तरह एक अन्य आदेश में सहायक खनिज अभियंता जालौर श्री राजेन्द्र चौधरी को भी तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। श्री चौधरी का निलंबन काल में मुख्यालय उदयपुर किया गया है।
राज्य सरकार ने दोनों अधिकारियों को निलंबित कर स्पष्ट संदेश दिया है कि प्रदेश में अवैध खनन गतिविधियों पर कार्रवाई में शिथिलता, राजकीय कार्य में लापरवाही और अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
कोटा:- कैथून थाना क्षेत्र में एसीबी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक कांस्टेबल को 3 लाख की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी कांस्टेबल SHO के लिए रिश्वत ले रहा था।
कार्रवाई का नेतृत्व एसीबी के एडिशनल एसपी विजय स्वर्णकार ने किया। जैसे ही SHO को भनक लगी, वह मौके से फरार हो गया। एसीबी टीम अब SHO की तलाश में जुटी हुई है।
सांभर लेक:- सावन के पवित्र महीने में अनेकों जगहों से कवर लेने श्रद्धालु सांभर स्थित देवयानी सरोवर पहुंच रहे हैं। प्रतिदिन हजारों की संख्या में कावड़िया देवयानी सरोवर से पवित्र जल लेकर जा रहे हैं। इसी क्रम में शनिवार को भादरपुरा से कावड़ लेनेमहिला मंडल सांभर स्थित देवयानी सरोवर पहुंचा। महिला मंडल में सैकड़ो महिलाएं व बालिकाएं डीजे की धुन पर नाचते गाते कावड़ लेकर रवाना हुई। इस अवसर पर अनुराधा टांक और हीरा देवी सैनी सहित अनेक महिलाएं मौजूद रही।