Category: Uncategorized

  • सफाई व्यवस्था को लेकर नगरपालिका अधिशासी को सौंपा ज्ञापन

    गीतांजलि पोस्ट/विनय शर्मा

    सांभर लेक:- सांभर कस्बे में सफाई व्यवस्थाओं को लेकर कस्बे के भाजपाइयों ने नगरपालिका अधिशासी अधिकारी कंचन राठौड़ को ज्ञापन सौंपा। भाजपा मंडल अध्यक्ष जितेंद्र डांगरा ने कहा कि कस्बे में सफाई व्यवस्था काफी चरमराई हुई हैं। कस्बे के मुख्य बाजारों में भी कचरे के ढेर लगे हुए हैं। अनेकों बार कस्बे की बिगड़ी सफाई व्यवस्था को लेकर अधिकारियों को अवगत कराया जा चुका हैं परंतु अभी तक क्षेत्र में सफाई व्यवस्था सुचारू नहीं हो पाई हैं। इसके साथ ही भाजपाइयों ने पालिका अधिशासी अधिकारी राठौड़ को बताया कि कस्बे के कचरा संग्रहण के टेंपो भी कस्बे में कचरा संग्रहण के लिए नहीं जा रहे हैं, जिससे भी कस्बेवासी काफी परेशान हैं। इसके कस्बे में रोड लाइटें भी चालू नहीं है और जो रोड लाइटें चालू है वो भी समय से पहले बंद हो जाती हैं, जिसकी वजह से भी पूरा कस्बा अंधेरे में डूबा हुआ रहता हैं।

    जानकारी मिलने के बाद नगरपालिका अधिशासी अधिकारी कंचन राठौड़ ने सफाई निरीक्षक आशीष को बुलाकर कस्बे में फैली गंदगी को तुरंत साफ करने के निर्देश दिए। इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष जितेंद्र डांगरा, पार्षद विजय प्रजापत, धर्मेंद्र जोपट, पूर्व पार्षद विष्णु सिंघानिया, हीरालाल तंवर, रामलाल सैनी, पार्षद पति सत्यनारायण स्वामी सहित अनेक भाजपा पार्षद और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

  • शाम 5 बजे तक फुलेरा विधानसभा में हुआ 70.33 फीसदी मतदान

    गीतांजलि पोस्ट/विनय शर्मा
    सांभर लेक:- विधानसभा चुनावों का उत्साह मतदाताओं में काफी देखने को मिल रहा हैं। सुबह से ही मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करने को कड़ी उत्साहित दिख रहे हैं। मतदान को शांतिपूर्ण कराने के लिए पुलिस प्रशासन मुस्तैदी से लगा हुआ हैं। वहीं मतदाता भी अपने वोट की अहमियत समझकर अपने मताधिकार का उपयोग कर रहे हैं।
    शाम 5 बजे तक फुलेरा विधानसभा में 70.33 फीसदी मतदान हुआ हैं।
    जयपुर जिले में शाम 5 बजे तक सबसे अधिक मतदान विधानसभा सीट पर हुआ। जयपुर जिले की कोटपुतली विधानसभा में 71.24%, विराटनगर में 69.90%, शाहपुरा में 74.48%, चौमूं में 74.99%, फुलेरा में 70.33%, दूदू में 73.65%, झोटवाड़ा में 66.82%, आमेर में 70.52%, जमवारामगढ़ में 71.50%, हवामहल में 70.20%, विद्याधरनगर में 68.12%, सिविल लाईन में 65.31%, किशनपोल में 70.89%, आदर्शनगर में 62.54%, मालवीय नगर में 64.83, सांगानेर में 66.70%, बगरू में 67.26%, बस्सी में 70.69% और चाकसू में 70.89% मतदान हुआ।

  • फुलेरा विधानसभा में मतदाताओं ने दिखाई जागरूकतादोपहर 3 बजे तक फुलेरा विधानसभा में हुआ 57.53 फीसदी मतदान

    दोपहर 3 बजे तक दूदू में हुआ 60.27 फीसदी मतदान

    गीतांजलि पोस्ट/विनय शर्मा
    सांभर लेक:- विधानसभा चुनावों का उत्साह मतदाताओं में काफी देखने को मिल रहा हैं। दोपहर 3 बजे तक फुलेरा विधानसभा में 57.53 फीसदी मतदान हुआ हैं। सांभर के दरबार स्कूल के समीप दो पक्षों में मतदाताओं को प्रलोभन देने को लेकर बहस होने के मामला भी सामने आया हैं। सूचना पर सांभर थानाधिकारी राजेंद्र यादव पुलिस जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे और समझाइश कर मामले को शांत कराया। इसके साथ ही थानाधिकारी राजेंद्र यादव ने कहा कि कोई भी व्यक्ति यदि किसी मतदाता को प्रलोभन देने की कोशिश करता है तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस के दें।

    जयपुर जिले में दोपहर 3 बजे तक सबसे अधिक मतदान दूदू विधानसभा सीट पर हुआ। दोपहर 3 बजे तक दूदू सीट पर 60.27 फीसदी मतदान हो चुका। जयपुर जिले की कोटपुतली विधानसभा में 58.64%, विराटनगर में 57.32%, शाहपुरा में 59.77%, चौमूं में 59.96%, फुलेरा में 57.53%, दूदू में 60.27%, झोटवाड़ा में 54.03%, आमेर में 58.19%, जमवारामगढ़ में 54.30%, हवामहल में 56.43%, विद्याधरनगर में 53.33%, सिविल लाईन में 53.37%, किशनपोल में 57.24%, आदर्शनगर में 51.52%, मालवीय नगर में 52.61, सांगानेर में 54.80%, बगरू में 49.25%, बस्सी में 58.21% और चाकसू में 58.04% मतदान हुआ।

  • दोपहर 1 बजे तक फुलेरा सीट पर हुआ 40.17 फीसदी मतदान

    दोपहर 1 बजे तक जयपुर जिले में सबसे अधिक जमवारामगढ़ में 44.50 फीसदी हुआ मतदान

    गीतांजलि पोस्ट/विनय शर्मा

    सांभर लेक:- दोपहर 1 बजे तक फुलेरा विधानसभा सीट पर 40.17 फीसदी हुआ मतदान, जनता में मतदान को लेकर दिख रहा है खासा उत्साह, क्षेत्र में शांतिपूर्ण हो रहा है मतदान, रिटर्निंग अधिकारी कर रहे है मॉनिटरिंग, सांभर थानाधिकारी राजेंद्र यादव पुलिस जाप्ते के साथ सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मुस्तैद हैं। दोपहर 1 बजे तक जयपुर जिले में सबसे अधिक मतदान जमवारामगढ़ में 44.50 फीसदी मतदान हुआ। दोपहर 1 बजे तक कोटपुतली में 42.56%, विराटनगर में 41.32%, शाहपुरा में 43.30%, चौमूं में 41.97%, फुलेरा में 40.17%, दूदू में 44.31%, झोटवाड़ा में 40.00%, आमेर में 41.84%, जमवारामगढ़ में 44.50%, हवामहल में 41.88%, विद्याधरनगर में 36.24%, सिविल लाईन में 38.38%, किशनपोल में 41.70%, आदर्शनगर में 36.25%, मालवीय नगर में 37.81%, सांगानेर में 41.21%, बगरू में 34.18%, बस्सी में 41.22% और चाकसू में 41.94% हुआ मतदान

  • फुलेरा विधानसभा में सुबह 11 बजे तक 24.06 % फीसदी हुआ मतदान,

    जयपुर जिले में सबसे ज्यादा सांगानेर विधानसभा में 28.30% हुआ मतदान

    गीतांजलि पोस्ट/विनय शर्मा

    सांभर लेक:- फुलेरा विधानसभा में शांतिपूर्ण चल रहा है मतदान, मौसम खुलने के साथ ही मतदान प्रतिशत में आई तेजी, लोग मतदान करने के लिए निकले घरों के बाहर, सुबह 11 बजे तक कोटपुतली में 27.27%, विराटनगर में 25.91%, शाहपुरा में 27.91%, चौमूं में 25.39%, फुलेरा में 24.06%, दूदू में 27.18%, झोटवाड़ा में 25.37%, आमेर में 23.89%, जमवारामगढ़ में 25.50%, हवामहल में 26.60%, विद्याधरनगर में 23.67%, सिविल लाईन में 24.12%, किशनपोल में 26.04%, आदर्शनगर में 21.40%, मालवीय नगर में 23.54%, सांगानेर में 28.30%, बगरू में 22.47%, बस्सी में 25.51% और चाकसू में 25.60% हुआ मतदान

  • फुलेरा विधानसभा में सुबह 9:00 बजे तक हुआ 6.92% मतदान

    गीतांजलि पोस्ट/विनय शर्मा

    सांभर लेक:- विधानसभा चुनाव को लेकर जनता है काफी उत्साहित, सुबह से ही मतदान के लिए पहुंच रहे हैं मतदान केंद्र, फुलेरा विधानसभा में सुबह 9.00 तक 6.92 प्रतिशत हुआ मतदान

  • पत्रकार राजीव श्रीवास्तव की प्रथम पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि

    सांभर पत्रकार संघ ने दी श्रद्धांजलि

    गीतांजलि पोस्ट/विनय शर्मा

    सांभर लेक:- सांभर पत्रकार संघ के पूर्व अध्यक्ष राजीव श्रीवास्तव की प्रथम पुण्यतिथि पर सांभर पत्रकार संघ के सदस्यों द्वारा श्रद्धांजलि दी गई। सांभर पत्रकार संघ के अस्थाई कार्यालय पर स्वर्गीय पत्रकार राजीव श्रीवास्तव के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित करके श्रद्धांजलि दी गई। इसके साथ ही सभी लोगों द्वारा दो मिनट का मौन रखा गया। सांभर पत्रकार संघ के अध्यक्ष लक्ष्मीकांत शर्मा ने बताया कि पत्रकार राजीव श्रीवास्तव बहुत सरल स्वभाव के व्यक्ति थे। पत्रकारिता जगत में भी राजीव श्रीवास्तव की छवि काफी अच्छी रही हैं। उनकी लेखनी से वे आज भी हमारे बीच हैं। इस मौके पर सांभर पत्रकार संघ के विनय शर्मा, कुणाल शर्मा, सुनील कुमावत, कालीचरण सैनी, श्यामलाल शर्मा, रूपचंद गुर्जर, मुकेश शर्मा, डब्लू गोस्वामी, त्रिलोक सैनी, जगदीश सब्बल सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

  • शुक्रवार को वासुदेव देवनानी और अनिता भदेल भरेंगे नामांकन

    गीतांजलि पोस्ट/विनय शर्मा

    अजमेर:-

    शुक्रवार को वासुदेव देवनानी और अनिता भदेल भरेंगे नामांकन,
    अजमेर के गांधी भवन, मदार गेट चौराहे से जुलूस के रूप में भरने जायेंगे नामांकन,
    वर्तमान में वासुदेव देवनानी अजमेर उत्तर से और अनिता भदेल अजमेर दक्षिण से विधायक हैं। अजमेर के वार्ड 75 के पार्षद रमेश चेलानी ने बताया कि शुक्रवार सुबह 10 बजे अजमेर के गांधी भवन, मदार गेट चौराहे से जुलूस के रूप में अजमेर उत्तर के विधायक वासुदेव देवनानी और अजमेर दक्षिण के विधायक अनिता भदेल भाजपा प्रत्याक्षी के रूप में नामांकन भरेंगे।

  • सीता हरण व शूर्पणखा की लीला का हुआ मंचन

    रामलीला देखने उमड़ा जनसैलाब

    गीतांजलि पोस्ट/विनय शर्मा

    सांभर लेक:- कस्बे में चल रही करीब 150 वर्ष पूर्व से चली आ रही रामलीला में रामलीला अभिनय समिति के द्वारा छठे दिन की लीला में शूर्पणखा और सीता हरण की लीला का मंचन किया गया।

    अभिनय समिति के उपाध्यक्ष बृजेश गट्टानी ने बताया कि राम की भूमिका विकास शर्मा, लक्ष्मण की भूमिका जतिन शर्मा, सीता की भूमिका यश जांगिड़, सुंदरी शूर्पणखा की भूमिका हेमंत टेलर, कुरूप शूर्पणखा की भूमिका नवरतन सैनी, रावण की भूमिका महावीर शर्मा, और साधु रावण का अभिनय स्वर्गीय नवल पारीक के पुत्र श्याम पारीक ने निभाई। इस अवसर पर निर्देशक राजेश आचार्य, उपाध्यक्ष मुनालाल शर्मा, भंडार मंत्री शंकर शर्मा, सह सचिव गिरिश सोनी, कोषाध्यक्ष पवन डीडवानिया, रमेश पारीक, पुरूषोतम स्वामी, मयंक सोनी, हार्दिक नामा, राजेश जयपुरिया आदि लोग मौजूद रहे।

  • बिजली विभाग की लापरवाही से हुआ हादसा, 4 मवेशी की हुई मौत

    गीतांजलि पोस्ट

    नरैना:- बिजली कर्मचारियों की लापरवाही से हुआ हादसा,
    बिजली के तारों की चपेट में आने से 04 मवेशियों की मौके पर ही मौत,
    11000 के.वी. विद्युत लाइन का तार टूटकर गिरने से हुआ हादसा,
    सूचना पर नरैना थाना पुलिस पहुंची मौके पर,
    प्रशासन के अधिकारी भी पहुंचे मौके पर, घटनास्थल का लिया जायजा,
    जिले के जड़ावता गांव की है घटना।