सांभर लेक:- सांभर कस्बे की पुरानी धान मंडी स्थित रामलीला रंगमंच पर रामलीला रविवार से आयोजित की जाएगी। सांभर श्री रामलीला अभिनय समिति के निर्देशक राजेश आचार्य जानकारी देते हुए बताया कि रामलीला का आयोजन कई वर्षों से किया जा रहा है। जिसमें रविवार को रामलीला में प्रथम दिवस की लीला में गणेश पूजन, शिव उमा संवाद, नारद मोह की लीला का मंचन किया जाएगा। इस मौके पर शनिवार को रामलीला अभिनय समिति के अध्यक्ष अवधेश कुमार पारीक व मंदिर महंत के द्वारा देवयानी सरोवर स्थित संकट मोचन बालाजी मंदिर में पोस्टर का विमोचन किया गया। इस मौके पर समिति के उपाध्यक्ष मुन्ना लाल शर्मा, बृजेश गट्टानी, कोषाध्यक्ष पवन डीडवानिया, सह सचिव गिरीश सोनी, अरविंद सिंह, शंकर शर्मा, विकास शर्मा,पुरुषोत्तम स्वामी, राजेश जयपुरिया, मयंक सोनी, ऋतिक परेवा सहित कई लोग मौजूद रहे।
सांभर लेक (विनय शर्मा):- कस्बे के सांभर थाना परिसर में आगामी चुनावों के देखते हुए सीएलजी सदस्यों की बैठक सांभर थानाधिकारी राजेंद्र यादव के नेतृत्व में आयोजित हुई। बैठक के दौरान थानाधिकारी यादव ने चुनाव आयोग द्वारा बनाए गए ऐप सी विजिल के बारे में बताया। यादव ने बताया कि इस ऐप पर आमजन चुनावों से संबंधित कोई भी शिकायत कर सकता हैं। शिकायत होने के 30 मिनट के अंदर शिकायत पर कार्यवाही होगी। इसके साथ ही यादव ने आमजन से इस ऐप को डाउनलोड करने की अपील की। इस अवसर पर कांग्रेस नगर अध्यक्ष कमल शुक्ला, पूर्व अध्यक्ष सी.पी. व्यास, सांभर पत्रकार संघ अध्यक्ष लक्ष्मीकांत शर्मा, कमला खारड़िया सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
सांभर लेक:- सांभर साल्ट कंपनी में कार्यरत दो कर्मचारी पंप सुधारते समय दुर्घटना में हुए घायल, जानकारी के अनुसार एक कर्मचारी सत्यनारायण की मौके पर कटी अंगुली, एक अन्य कर्मचारी विनोद बंजारा को सिर में आई चोट, डॉक्टरों ने गंभीर घायल कर्मचारी सत्यनारायण को किया जयपुर रैफर, अन्य घायल विनोद बंजारा को प्राथमिक उपचार के बाद दी छुट्टी, दोनों कर्मचारी सांभर साल्ट के पावर हाउस में थे कार्यरत, झपोक डेम स्थित क्यार की हैं घटना।
सांभर लेक:- राजकीय महाविद्यालय के डॉ दीपचंद डूडी को राजकीय महाविद्यालय के प्राचार्य बनाया गया। प्राचार्य बनने पर डॉ दीपचंद डूडी का माल्यार्पण करके स्वागत किया गया। डूडी को बधाई देने वालों का तांता लग रहा हैं। पूर्व प्राचार्य ज्ञान प्रकाश दायमा ने वर्तमान प्राचार्य दीपचंद डूडी को 2 कार्यभार संभलाया। महाविद्यालय के सभी संकाय प्रोफेसर, पत्रकार संघ के अध्यक्ष लक्ष्मीकांत शर्मा, सचिव विनय शर्मा, सहसचिव सुनील कुमावत के साथ ही कई सामाजिक संस्थाओं द्वारा भी प्राचार्य डूडी को शुभकामनाएं दी गई।
सांभर लेक:- अंतरमहाविद्यालय क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता सांभर राजकीय महाविद्यालय की पुरुष और महिला टीम ने शारीरिक शिक्षा अनुदेशक राजेंद्र राठौड़ के मार्गदर्शन में हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में महिला टीम ने स्वर्ण पदक जीता वहीं पुरुष टीम ने रजत पदक जीतकर कॉलेज का नाम रोशन किया। महिला टीम में अंजू चौधरी, सिमरन गुर्जर, मनीषा कुमावत, पूजा चौहान, संजू चौहान और निलाक्षी सैनी थी, वहीं पुरुष टीम में जितेंद्र कुमावत, सुरेंद्र यादव, मुकेश माली, आबिद मोहम्मद, पप्पू मीणा और शिवपाल सिंह थे। विजेता खिलाड़ियों का कॉलेज प्राचार्य डी.सी. डूडी ने उत्साहवर्धन किया। इस मौके पर संकाय सदस्य और मंत्रालयिक ने भी विजेता विद्यार्थियों का हौंसला बढ़ाया।
सांभर लेक:- कस्बे के ब्राह्मण समाज धर्मशाला में सांभर पत्रकार संघ के तत्वाधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर का उद्घाटन दादू साधना धाम के महंत अर्जुनदास महाराज ने भगवान के चित्र के समक्ष दीप प्रजव्वलित कर किया। इस अवसर पर महंत अर्जुनदास महाराज ने कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा दान हैं। हमारे द्वारा दान किया गया रक्त किसी का जीवन बचाने में काम आता हैं। इस लिए स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान जरूर करना चाहिए। वही विधायक निर्मल कुमावत ने पत्रकारों से लगातार ऐसे ही जनउपयोगी कार्य करते रहने का आह्वान किया गया। पत्रकार कुलदीप व्यास ने पत्रकारों द्वारा लगाए गए रक्तदान शिविर की प्रशंसा की और अपनी कलम से जनता की समस्याओं को दूर करने में अहम भूमिका निभाने के अलावा पत्रकारों द्वारा ऐसे जनहित कार्य करने पर पत्रकारों के कार्य की सराहना भी की। पत्रकार संघ द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं का उत्साह देखने को मिला। पत्रकारों के आग्रह पर इस रक्तदान शिविर के पुनीत कार्य के लिए ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष कमल किशोर शुक्ला ने रक्तदान शिविर के आयोजन के लिए ब्राह्मण समाज धर्मशाला नि:शुल्क उपलब्ध कराई। रक्तदान शिविर में 146 लोगो ने बड़चढ़ कर रक्तदान किया। वही रक्त संग्रह फुलेरा ब्लड सेंटर द्वारा किया गया। राजकीय शाकम्भर महाविद्यालय के एनसीसी कैडेट्स ने भी रक्तदान शिविर में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
रक्तदान शिविर में ये रहे अतिथि:
रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन करने के लिए विधायक निर्मल कुमावत, पत्रकार कुलदीप व्यास, शिवजीराम कुमावत, गोवर्धन नाथ मंदिर के महंत जुगल किशोर महाराज, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व सचिव सुरज्ञान सिंह घोसल्या, कैलाश कुमावत, पंचायत समिति सांभरलेक के प्रधान सहदेव गुर्जर, थानाधिकारी सांभरलेक राजेंद्र कुमार यादव, ग्राम पंचायत नोरंगपुरा सरपंच श्रवण जांदू, नगर कांग्रेस अध्यक्ष कमल किशोर शुक्ला, भाजपा मंडल अध्यक्ष जितेंद्र डांगरा, नेता प्रतिपक्ष अनिल गट्टानी, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष विनोद सांभरिया, पूर्व नगरपालिका उपाध्यक्ष विजय प्रजापत, पार्षद धर्मेंद्र जोपट, पूर्व पार्षद हीरालाल तंवर, शक्ति संगठन की चेयरमैन सुनीता शर्मा, ब्राह्मण समाज महिला मंडल की अध्यक्ष मीनाक्षी शर्मा सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
पत्रकारों द्वारा किए जा रहे जनहित कार्यों की हुई प्रशंसा: रक्तदान शिविर के दौरान जनप्रतिनिधियों और आमजन द्वारा क्षेत्र के पत्रकारों द्वारा आमजन की आवाज अपनी कलम के माध्यम से सरकार तक पहुंचने के अलावा लगातार किए रहे जनहित कार्यों की भी प्रशंसा की। इसके साथ ही उपस्थित लोगों का कहना है कि पत्रकारों द्वारा लगातार ऐसे कार्य होते रहने चाहिए। जिससे आमजन को लाभ मिल सके। गौरतबल है कि क्षेत्र के पत्रकारों द्वारा पूर्व में भी रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा चुका हैं। जिसमें 106 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया था। रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन करने के लिए प्रशस्ति पत्र, उपहार और स्मृति चिन्ह भी दिया गया।
ये पत्रकार रहे मौजुद: सांभर पत्रकार संघ द्वारा लगाए गए रक्तदान शिविर में सांभर पत्रकार संघ के अध्यक्ष लक्ष्मीकांत शर्मा, सचिव विनय शर्मा, कोषाध्यक्ष कुणाल शर्मा, सह सचिव सुनील कुमावत, संरक्षक डब्लू गोस्वामी, उपाध्यक्ष मुकेश शर्मा, रूपचंद गुर्जर, कार्यालय प्रभारी कालीचरण सैनी, मीडिया प्रभारी त्रिलोक सैनी, नरेना से लेखराज कुमावत, फुलेरा से पत्रकार योगेंद्र गहलोत, हेमंत शर्मा, सी. एल. गोठवाल, जोबनेर से राहुल शर्मा, विजेंद्र सिंह राव सहित अन्य पत्रकार मौजूद रहें।
जयपुर:- पूरे प्रदेश में इस समय गणेश महोत्सव की धूम मची हुई हैं। पूरा प्रदेश गणपति बप्पा की भक्ति में रंगा नजर आ रहा हैं। इसी क्रम में राजधानी जयपुर स्थित जेडीए कॉलोनी बक्सावाला में दस दिवसीय गणेश महोत्सव के दूसरे दिन भगवान गणेश की प्रतिमा के समक्ष कॉलोनी वासियों ने अपनी अपनी नृत्य प्रस्तुति दी। इस नृत्य प्रतियोगिता में कुल 65 प्रतिभागियों ने अपना अपना हुनर दिखाया। नृत्य प्रतियोगिता के जज आशीष मिश्रा ने कुल 30 विजेताओं को चिन्हित किया। राधे राधे श्याम मिलादे परिवार की तरफ से रखे गई इस प्रतियोगिता में विनोद सैनी , प्रदीप राचवानी, मनीषा सैनी, मीनाक्षी, जया कुशवाहा, ने शानदार प्रस्तुतियाँ दी। कार्यक्रम को संचालित करने का कार्य मनीष लोकवानी, अंकित शर्मा, हर्ष मककर,जयप्रकाश, नरेंद्र कुमावत, लकी, ख़ुशी, जाह्नवी लोकवानी, निशा, जया प्रभा, पवन कुमार, मुकेश आदि लोगों द्वारा किया गया।
सांभर लेक:- फुलेरा विधानसभा क्षेत्र को सृजित हुए 67 साल हो रहे हैं लेकिन इस विधानसभा क्षेत्र का मुख्य कस्बा सांभर आज भी अपने विधायक को तरस रहा है। इलाके के अन्य प्रमुख कस्बों का व आंचलिक प्रतिधिनित्व तो मिला है, जैसे रैनवाल अंचल से 1962 मे स्वतंत्र पार्टी के सागरमल, 1985 मे जनता दल के लक्ष्मी नारायण किसान और 1998 मे नानूराम ककरालिया कांग्रेस से विधायक रहे हैं। इसी तरह फुलेरा से निर्मल कुमावत 2008 से लगातार तीन बार विधायक हैं। महत्वपूर्ण बात यह है कि सांभर या नजदीकी ग्रामीण इलाकों से किसी को विधानसभा क्षेत्र में प्रतिनिधित्व नहीं मिल पाया है।
अभी तक फुलेरा विधानसभा की कहानी:
फुलेरा विधानसभा क्षेत्र 1957 मे सृजित हुआ था। तब कांग्रेस से सांभर के वरिष्ठ नेता दीनदयाल शर्मा एडवोकेट ने कांग्रेस से टिकट मांगी थी, लेकिन उनकी बजाय पी के चौधरी को कांग्रेस ने टिकट दे दी थी। पी के चौधरी विधायक बन गये। 1962 के विधानसभा चुनाव में पंडित दीनदयाल शर्मा ने फिर टिकट मांगी, लेकिन उन्हें फुलेरा की बजाय दूदू से टिकट दिया गया। तब दूदू विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाता 52344 थे, 56.79 प्रतिशत मतदान हुआ। उनके सामने स्वतंत्र पार्टी से अमरसिंह उम्मीदवार थे, इस समय महारानी गायत्रीदेवी का बोलबाला था। अमरसिंह यह चुनाव 10651 वोटों से जीत गये। पंडित दीनदयाल शर्मा ने 1967 व 1972 मे फिर टिकट मांगा, लेकिन नहीं मिला। 1977 मे जब जनता पार्टी की लहर थी, तब भी पंडित दीनदयाल शर्मा ने टिकट मांगा, लेकिन टिकट दूदू के चौधरी मांगीलाल को दे दिया गया, जो जनता पार्टी के डा. हरिसिंह से पराजित हो गए। 1980 के विधानसभा चुनाव में पंडित दीनदयाल शर्मा का नाम मजबूती से कांग्रेस टिकट के लिए चला। तत्कालीन प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रामकिशोर व्यास उनके पक्ष में थे, लेकिन कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता शीशराम ओला ने जनता पार्टी छोड़ कर कांग्रेस मे आए डा. हरिसिंह के लिए पैरवी की और डा. हरिसिंह टिकट ले उड़े। उसके बाद से दो बार 1998 व 2013 को छोड़कर सभी समय कांग्रेस के टिकट डा. हरिसिंह या उनके परिवार या उनके बताए अनुसार ( 1997 के उपचुनाव में) दिए गए। कुल 7 बार तदनुसार टिकट दिए गए, लेकिन जीत तीन बार 1980, 1990 व 1993 मे हासिल हुई। वर्तमान शताब्दी में दो बार डा. हरिसिंह को 2003 व 2008 मे टिकट दिया गया और एक बार 2018 मे उनके पुत्र विद्याधर चौधरी को टिकट दिया गया, लेकिन तीनों बार यह परिवार चुनाव नहीं जीत पाया।
बात सांभर के जनप्रतिनिधित्व की:
विधानसभा में सांभर की आवाज़ न होने के कारण यह इलाका विकास के दृष्टिकोण से पिछड़ गया। आजादी के पूर्व जयपुर व जोधपुर स्टेट मे सांभर जिला मुख्यालय था, लेकिन आजादी के बाद यह दर्जा छीन लिया गया। लेकिन विधानसभा में सांभर की आवाज नहीं होने के कारण हक होने के बाद भी सांभर जिला नहीं बन पाया। इसी तरह ब्रिटिश शासन के लिए रैवेन्यू व रोजगार का बड़ा स्रोत सांभर नमक उद्योग लगातार क्षीण होता चला गया, लेकिन किसी भी विधायक ने इसकी बहबूदी लौटाने के सार्थक व परिणामदायक प्रयास नहीं किए। ऐसे में जरूरत महसूस की जा रही है कि विधानसभा में कोई ऐसा पहुंचे जिसका जन्म सांभर मे हुआ हो और जो यहाँ की स्कूलों में पढ़ा हो। यहाँ की माटी मे पला-बढ़ा ही यहाँ के मर्म व दर्द को महसूस कर सकता है और विधानसभा में शिद्दत से आवाज़ उठा सकता है। अन्य मुख्य दलों की बात करें तो 1972 मे जनसंघ से एडवोकेट मकरध्वज कयाल ने चुनाव लड़ा था, लेकिन वे जीत नहीं पाए। जिला बनाओ आंदोलन को देखकर एक बात तो स्पष्ट है कि सांभर वासी सांभर के लिए पूरी तरह एकजुट हैं। चाहे जिला बनाओ आंदोलन के तहत बंद रखना हो या जयपुर जाकर सिविल लाइंस फाटक पर धरना देना हो, सांभर के नागरिकों ने दलगत भावनाओं से ऊपर उठकर सांभर को अहमियत दी है। यह अहमियत हर सांभर-वासी के दिल में है। इसे देखकर लगता है कि सांभर से कोई गूदड़ी का लाल अगर कांग्रेस या भाजपा से टिकट लेकर आता है, तो सांभर कस्बे का संपूर्ण समर्थन उसे मिल सकता है।
भाजपा में अभी तक सांभर से किसी ने फुलेरा विधानसभा चुनाव लड़ने की खातिर टिकट के लिए कोशिश शुरू नहीं की है। कांग्रेस से एक शताब्दी पुराने कांग्रेस परिवार से कैलाश शर्मा ने टिकट के लिए आवेदन किया है। इस क्रम में वे जयपुर जिला देहात कांग्रेस के फुलेरा ब्लॉक आब्जर्वर ओंकारमल लांबा, किशनगढ़ रैनवाल ब्लाक आब्जर्वर घनश्याम सिंह एडवोकेट, प्रदेश कांग्रेस से फुलेरा ब्लाक प्रभारी पी एल प्रजापति, जिला प्रभारी आर सी चौधरी, संभाग प्रभारी रमेश खंडेलवाल, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, कांग्रेस के राज्य प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, सह प्रभारी अमृता धवन, कांग्रेस के जिला आब्जर्वर राव दानसिंह, संभागीय आब्जर्वर किरण चौधरी, प्रदेश आब्जर्वर मधुसूदन मिस्त्री और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मिलकर अपना प्रस्तुतिकरण दे चुके हैं।
कांग्रेस से टिकिट के मुख्य दावेदार:
फुलेरा विधानसभा क्षेत्र से कुल 26 आवेदकों ने कांग्रेस मे टिकट के लिए बायोडाटा प्रस्तुत किए हैं। जो प्रमुख नाम चर्चा में हैं, उनमें कैलाश शर्मा के अलावा भंवर सारण, गोपाल गीला, हरिप्रसाद शर्मा, सुरज्ञान घोसाल्या, बजरंग ककरालिया, विद्याधर चौधरी, मदन एचरा, रामनारायण किसान, सरोज लाखराण, अजित सिंह, सरलाल नील आदि शामिल हैं। जहाँ तक बात टिकट की है, तो यह कांग्रेस के लिए क्रूशल अर्थात टफ सीट मानी जा रही है, क्योंकि विगत 6 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस केवल एक बार जीती है। अतः यहाँ की टिकट का फैसला जल्दबाजी में नहीं होगा और बहुत संभव है कि नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख के 2-3 दिन पहले हो। फिलहाल सांभर की चाहत है यहाँ से कोई विधानसभा में पहुंचे ताकि न केवल सांभर बल्कि पूरे इलाके की आवाज पुरजोर शब्दों में उठाए।
केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी ने गहलोत सरकार पर साधा निशाना, जयपुर ग्रामीण सांसद राज्यवर्धन राठौड़ ने भी सरकार को घेरा, यात्रा नरेना, फुलेरा ,जोबनेर होते हुए रेनवाल पहुंची
गीतांजलि पोस्ट/विनय शर्मा
फुलेरा- प्रदेश भर में भाजपा की परिवर्तन संकल्प यात्रा निकाली जा रही है। ऐसे में शुक्रवार को फुलेरा विधानसभा परिवर्तन यात्रा पहुंची, जहां जगह-जगह लोगों के द्वारा परिवर्तन संकल्प यात्रा का स्वागत किया गया। इस दौरान फुलेरा और जोबनेर के माच्छरखानी में सभा आयोजित की गई जहा सभा को संबोधित करते हुए जयपुर ग्रामीण सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने दुष्कर्म और महिला उत्पीडन को लेकर गहलोत सरकार का जमकर हमला बोला।
वहीं केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी ने कहा की गहलोत सरकार की जन विरोधी नीतियों के विरोध में भाजपा की ओर से परिवर्तन संकल्प यात्रा निकाली जा रही है। इस यात्रा को लोगों का जमकर समर्थन मिल रहा है। इसके साथ ही जोशी ने कहा कि गहलोत सरकार की जादूगरी का समय समाप्त हो चुका है और आमजन सरकार से तंग आ चुका है। इस दौरान जिला प्रमुख रमा चौपडा ने कहा कि सरकार आमजनता के टैक्स के पैसों को लुभावनी योजनाओं में लगाकर वाहवाही लूटने में लगी हुई हैं परंतु जनता सब जानती हैं। इस दौरान पूर्व मंत्री अरुण चतुर्वेदी, जिला प्रमुख रमा देवी चोपड़ा सहित कई जनप्रतिनिधि और भाजपा के पदाधिकारी मौजूद रहे।
अजमेर:- शुक्रवार को बजरंग मंडल की एक विशेष मीटिंग का आयोजन हुआ। मीटिंग उत्तर प्रदेश विधान सभा में विधायक सरोज सोनकर की अध्यक्षता में आयोजित हुई। सरोज सोनकर 8 दिन के प्रवास पर अजमेर आई हुई हैं। बैठक में अमोल पाराशर अजमेर उत्तर विधानसभा चुनाव प्रभारी द्वारा सभी को आने वाले आगामी चुनाव की तैयारी के बारे में जानकारी ली गई तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इस मीटिंग को बजरंग मंडल के अध्यक्ष महेंद्र यादव द्वारा भी संबोधित किया गया। मीटिंग में बजरंग मंडल से संबंधित सभी वार्डों के पार्षद, शक्ति केंद्र प्रभारी, तथा बूथ अध्यक्ष उपस्थित रहे।